केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में कांस्टेबल (तकनीकी और ट्रेड्समैन, पायनियर विंग और मिनिस्टीरियल स्टाफ) पद पर भर्ती के लिए 2023 में आयोजित हुई परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा और फिर बाद की प्रक्रिया में हिस्सा लिया था वह अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए CRPF में खाली पड़े 9,212 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें 9,105 खाली पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए जबकि अन्य 107 पद महिलाई के लिए आरक्षित हैं।

70 हजार के करीब होगी सैलरी

सीआरपीएफ में खाली पड़े 9 हजार से अधिक पद बुगलर, कुक, सफाई कर्मचारी, ड्राइवर, नाई, धोबी और बढ़ई आदि के लिए हैं। अगर बात करें सैलरी की तो ऊपर दिए गए पदों पर जो उम्मीदवार सेलेक्ट होंगे उन्हें लगभग 70 हजार रुपए प्रति महीना सैलरी मिलेगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और उसके बाद फिजिकल टेस्ट, ट्रेड टेस्ट और आखिर में मेडिकल टेस्ट होगा। उम्मीदवार को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट

सीआरपीएफ कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर विजिट करना है।

इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही Result सेक्शन पर क्लिक करें।

अब एक अलग विंडो में पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।

उस फाइल में आप अपना नाम ओर रोल नंबर सेव कर।

भविष्य के संगर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

बता दें कि इस भर्ती की अधिसूचना पिछले साल 15 मार्च को जारी हुई थी। इसके बाद 17 अप्रैल से 29 जून 2023 के बीच लिखित परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ज्वाइनिंग प्रक्रिया और मेडिकल टेस्ट के बारे में आगे के निर्देशों के साथ अपडेट रहें।