CBSE 12th Result 2018: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषणा की है कि वह 26 मई को 12वीं कक्षा के नतीजे जारी करेगा। 12वीं कक्षा के लिए बोर्ड के द्वारा आयोजित की गई परीक्षा में करीब 11.86 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा के परिणाम cbseresults.nic.in, cbse.nic.in और results.nic.in पर देखे जा सकेंगे। इसके अलावा गूगल भी कक्षा 10 और कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम जारी करेगा। माइक्रोसॉफ्ट ने भी अपनी एप लांच की है, जिसके जरिए विद्यार्थी अपने रिजल्ट और अंक देख सकेंगे।
ऐसे जांच सकेंगे अपने नतीजे : इस साल माइक्रोसॉफ्ट अपने एप एसएमएस आॅर्गनाइजर के जरिए विद्यार्थियों को उनके रिजल्ट की सूचना देगा। फिर भले ही विद्यार्थी आॅफलाइन ही क्यों न हों? विद्यार्थियों को अपने रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तिथि को रजिस्टर करवाना होगा। इसके बाद वह अपने परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। वेबसाइट और एप के अलावा 12वीं कक्षा के नतीजे फोन पर भी उपलब्ध हैं। 52001 (एमटीएनएल), 57766 (बीएसएनएल), 5800002 (एयरसेल), 55456068 (आइडिया), 54321, 51234 and 5333300 (टाटा टेलीसर्विसेज), 54321202 (एयरटेल), और 9212357123 (राष्ट्रीय सूचना केन्द्र) पर कॉल करके भी रिजल्ट जाना जा सकेगा।
cbseresults.nic.in, CBSE 12th Result 2018 Live Updates: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की हर अपडेट, यूं करें चेक
मुश्किल वक्त था पर्चा लीक: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 5 मार्च 2018 से करवाई थीं। इस साल, बोर्ड को उस वक्त शर्मिंदा भी होना पड़ा था, जब उसका अर्थशास्त्र का पर्चा लीक हो गया था। हजारों विद्यार्थियों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया था। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, सीबीएसई ने दोबारा अर्थशास्त्र का पेपर करवाया था। कुल मिलाकर 10,88,891 विद्यार्थियों ने इस साल परीक्षा दी है। जिसमें से 6.28 लाख लड़के और 4.60 लाख लड़कियां हैं।
इतने विद्यार्थियों ने दी परीक्षा: अपने परीक्षा परिणाम जांचने के लिए कक्षा 12 के विद्यार्थियों को अपने प्रवेशपत्र अपने पास सुरक्षित रखने होंगे। एक बार नतीजे आ जाने के बाद, वे आधिकारिक पोर्टल या एप पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकेंगे। पिछले साल 10वीं और 12वीं के कुल मिलाकर 19,85,937 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए नामांकन करवाया था। नामांकन करवाने वाले विद्यार्थियों में से 10,98,891 विद्यार्थी कक्षा 12 के थे। कुल मिलकार 4,60,026 लड़कियां और 6,38,865 लड़के 12वीं कक्षा की परीक्षा देने के लिए उपस्थित हुए थे।
किस मामले में टॉप है कौन सा शहर: बात अगर शहरों की करें तो चेन्न्ई में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में सबसे ज्यादा विद्यार्थियों (1,54,401) ने भाग लिया था। जबकि दिल्ली में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा 2,58,321 छात्रों ने नामांकन करवाया था। हरियाणा के पंचकुला में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा संपन्न करवाने के लिए सबसे ज्यादा परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।
