केंद्र सरकार के अधीन आने वाली कोल इंडिया लिमिटेड कंपनी ने मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है, लेकिन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 29 अक्टूबर, 2024 (मंगलवार) से होगी। कुल 640 रिक्त पदों के लिए निकली इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार कोल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

GATE 2024 के स्कोर के माध्यम से होगी भर्ती

बता दें कि इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह यह ध्यान रखें कि मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए भर्ती GATE 2024 स्कोर के माध्यम से की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 29 अक्टूबर से शुरू होकर 28 नवंबर 2024 तक चलेगी। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की भी लास्ट डेट यही है। इस भर्ती के तहत कुल 640 रिक्त पद भरे जाएंगे, जिसमें सबसे अधिक खाली पद माइनिंग (263) में हैं।

वैकेंसी की डिटेल और चयन प्रक्रिया

कुल 640 रिक्तियों में माइनिंग में सबसे अधिक 263 वैकेंसी हैं। इसके अलावा सिविल में 91, इलेक्ट्रिकल में 102, मैकेनिकल में 104, सिस्टम में 41 और E&T में 39 पोस्ट खाली हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE -2024) में शामिल होना चाहिए और उत्तीर्ण होना चाहिए।

GATE-2024 स्कोर/अंक और आवश्यकता के आधार पर, उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए योग्यता के क्रम में 1:3 के अनुपात में अनुशासन-वार और श्रेणी-वार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। GATE 2024 स्कोर/अंक के आधार पर प्रत्येक विषय के लिए अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी। आखिर में जिन उम्मीदवारों का सेलेक्शन होगा उन्हें 50,000-1,60,000 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी।

कितनी है एप्लीकेशन फीस?

इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की एप्लीकेशन फीस भी निर्धारित है। सामान्य श्रेणी, ओबीसी (क्रीमी लेयर और नॉन-क्रीमी लेयर) / ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के उम्मीदवारों के लिए 1000+180 रुपए जीएसटी टोटल 1180 का आवेदन शुल्क निर्धारित है। यह शुल्क वापस नहीं होगा।

इसके अलावा एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी / कोल इंडिया लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनियों के कर्मचारियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाएगा।