इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (ICAI) ने फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फ़ाइनल कोर्स के लिए सीएमए दिसंबर 2025 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icmai.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करें।

10 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षा

बता दें कि ICAI सीएमए इंटर और फाइनल लेवल की परीक्षा 10 दिसंबर से लेकर 17 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित करेगा। वहीं फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा सिर्फ एक ही दिन 13 दिसंबर को होगी। जिन कैंडिडेट्स ने तय डेडलाइन के अंदर अपने परीक्षा फ़ॉर्म जमा कर दिए थे और एलिजिबल घोषित किए गए हैं, वे अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करके अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

SBI SO Recruitment 2025: एसबीआई में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की निकली भर्ती, 900 से अधिक वैकेंसी के लिए ऐसे करें आवेदन

देशभर में आयोजित होगी यह परीक्षा

CMA परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड के बिना सेंटर पर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह एग्जाम सेंटर पर प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें। सीएमए इंटरमीडिएट परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी और फाइनल परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। आईसीएमएआई सीएमए परीक्षाएं देश भर के सेंटर्स पर होगी।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाएं।

वेबसाइट के होमपेज पर Updates सेक्शन में Admit Card for Foundation, Intermediate and Final Examination of December 2025 Term. लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज ओपन होगा यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और Log in पर क्लिक करें।

अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा इसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।