दिल्ली शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने सोमवार (29 सितंबर 2026) को सीएम श्री स्कूल प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। कक्षा VI, VII और VIII में एडमिशन के लिए आयोजित इस परीक्षा में जो स्टूडेंट शामिल हुए थे वह निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा हजारों छात्र उपस्थित हुए थे।
स्कोरकार्ड और मेरिट सूची करें डाउनलोड
शिक्षा निदेशालय ने रिजल्ट के साथ-साथ आधिकारिक मेरिट लिस्ट भी जारी की है। स्कोरकार्ड और मेरिट लिस्ट को एक्सेस करने के लिए छात्र अपने लॉग इन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करें। मेरिट सूची पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की गई है। सीएम श्री स्कूल, दिल्ली सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है जिसमें आधुनिक बुनियादी ढांचे, नवीन शिक्षा शास्त्र और उन्नत शिक्षण सुविधाएं प्रदान करने वाले संस्थानों के रूप में स्थापित हैं।
आगे क्या होगा?
इस परीक्षा को पास करने वाले छात्र आगे की प्रवेश औपचारिकताओं को पूरा करेंगे जिसमें दस्तावेज सत्यापन और शुल्क भुगतान शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने मूल दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण पत्र, पिछली कक्षा की अंकतालिकाएं और श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) अपने पास रखना चाहिए। आने वाले समय में इनकी जरूरत पड़ेगी।
कैसे चेक करें रिजल्ट और मेरिट सूची?
उम्मीदवार सबसे पहले शिक्षा निदेशालय के आधिकारिक पोर्टल edudel.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर CM SHRI Schools Admission Test – 2025 लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
अब सबसे ऊपर ही रिजल्ट से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर Submit पर क्लिक करें।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।