कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 7 दिसंबर को आयोजित क्लैट परीक्षा में जिन उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के साथ ही कंसोर्टियम ने स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। इसके अलावा लॉ कॉलेजों में एडमिशन की आगे की प्रक्रिया यानी काउंसलिंग राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी शुरू हो गया है।

92 हजार कैंडिडेट ने दी थी परीक्षा

जानकारी के मुताबिक, इस साल लगभग 92,000 कैंडिडेट्स ने NLUs और देश भर के कई दूसरे संस्थानों की ओर से ऑफर किए जाने वाले लॉ प्रोग्राम्स में एडमिशन लेने के लिए इस परीक्षा को दिया था। क्लैट यूजी के लिए करीब 75 हजार कैंडिडेट्स ने और क्लैट पीजी के लिए 17,335 कैंडिडेट्स ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।

क्लैट यूजी में 112.75 रहा टॉप स्कोर

इस साल क्लैट परीक्षा 120 मिनट की थी। अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए CLAT 2026 UG में कुल 120 सवालों के साथ पाँच सेक्शन थे। प्रोविजनल आंसर की स्टेज के दौरान, एक सवाल वापस ले लिया गया था। क्योंकि प्रोविजनल आंसर की या किसी भी सवाल में कोई और बदलाव नहीं किया गया था, इसलिए CLAT 2026 UG का फाइनल इवैल्यूएशन 119 मार्क्स में से किया गया है। इस साल अंडरग्रेजुएट परीक्षा में सबसे ज्यादा स्कोर 112.75 रहा है।

क्लैट पीजी में 104.25 रहा टॉप स्कोर

वहीं पोस्टग्रेजुएट परीक्षा, CLAT 2026 PG, में 120 सवालों वाला एक ही सेक्शन था। प्रोविजनल आंसर की स्टेज पर एक सवाल वापस ले लिया गया था, और तीन सवालों की आंसर की में बदलाव किया गया था। इस वजह से, पोस्टग्रेजुएट परीक्षा का फाइनल इवैल्यूएशन भी 119 मार्क्स में से किया गया है। CLAT 2026 PG में सबसे ज्यादा स्कोर 104.25 रहा है।

रिजल्ट के बाद आगे की प्रक्रिया

क्लैट परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट काउंसलिंग राउंड में शामिल होंगे। काउंसलिंग राउंड के बाद सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया शुरू होगी। सीट अलॉटमेंट में कैंडिडेट्स को कॉलेज अलॉट किया जाएगा। कैंडिडेट्स को वहां अपनी फीस जमा कराकर अपने एडमिशन को कंफर्म कराना होगा।

HTET 2026 Exam Date: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 की डेट रिलीज, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

ये हैं इंडिया के टॉप 10 लॉ कॉलेज

नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Rankings) 2025 की लिस्ट के अनुसार, भारत के टॉप 10 लॉ कॉलेज की लिस्ट इस प्रकार हैं-

1.नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
2.नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली<br>3.नलसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद
4.पश्चिम बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंसेज, कोलकाता<br>5.गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर
6.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर
7.सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे
8.जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली<br>9.अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ
10.शिक्षा अनुसंधान, भुवनेश्वर