कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले कैंडिडेट इस परीक्षा के परिणाम का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, क्लैट 2026 का रिजल्ट 17 दिसंबर 2025 को जारी किया जा सकता है। ऑफिशियल वेबसाइट पर एक अपडेट के अनुसार, कंसोर्टियम ने CLAT UG, PG 2026 के लिए फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। अब रिजल्ट का इंतजार बुधवार को खत्म हो जाएगा।

रिजल्ट जारी होने के बाद यहां करें चेक

जानकारी के मुताबिक, इस साल लगभग 92,000 कैंडिडेट्स ने NLUs और देश भर के कई दूसरे संस्थानों की ओर से ऑफर किए जाने वाले लॉ प्रोग्राम्स में एडमिशन लेने के लिए इस परीक्षा को दिया था। क्लैट यूजी के लिए करीब 75 हजार कैंडिडेट्स ने और क्लैट पीजी के लिए 17,335 कैंडिडेट्स ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा देने वाले कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

रिजल्ट के बाद आगे की प्रक्रिया

7 दिसंबर को आयोजित क्लैट परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद दो कैंडिडेट इस परीक्षा में पास हो जाएंगे वह आगे की प्रक्रिया का हिस्सा होंगे। कंसोर्टियम आगे की प्रक्रिया के तहत काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगा। क्लैट परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट काउंसलिंग राउंड में शामिल होंगे। काउंसलिंग राउंड के बाद सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया शुरू होगी। सीट अलॉटमेंट में कैंडिडेट्स को कॉलेज अलॉट किया जाएगा। कैंडिडेट्स को वहां अपनी फीस जमा कराकर अपने एडमिशन को कंफर्म कराना होगा।

HTET 2026 Exam Date: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 की डेट रिलीज, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

ये हैं इंडिया के टॉप 10 लॉ कॉलेज

नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Rankings) 2025 की लिस्ट के अनुसार, भारत के टॉप 10 लॉ कॉलेज की लिस्ट इस प्रकार हैं-

1.नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
2.नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली<br>3.नलसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद
4.पश्चिम बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंसेज, कोलकाता<br>5.गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर
6.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर
7.सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे
8.जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली<br>9.अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ
10.शिक्षा अनुसंधान, भुवनेश्वर