अगले साल यानी 2025 में जो भी स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं देने वाले हैं उन्हें इस वक्त डेटशीट का बेसब्री से इंतजार है। सीबीएसई की ओर से बोर्ड एग्जाम की डेटशीट बहुत जल्द जारी की जाएगी। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह डेटशीट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर परीक्षा का पूरा शेड्यूल देख व उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
15 फरवरी से शुरू होंगे बोर्ड परीक्षाएं
सीबीएसई बोर्ड डेटशीट के जरिए एग्जाम का पूरा टाइमटेबल जारी कर देगा जिसमें छात्रों को परीक्षा का दिन, तारीख और समय सबकुछ मिलेगा। बता दें कि 10वीं और 12वीं के लिए सैद्धांतिक परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। बोर्ड ने तारीख की घोषणा इस साल बोर्ड रिजल्ट के साथ ही कर दी थी। डेटशीट जारी होने की संभावित तारीख 20 से 22 नवंबर के आसपास है। हालांकि रिपोर्ट्स में दिसंबर के पहले हफ्ते में भी डेटशीट जारी होने की बात कही जा रही है।
इन तीन में आयोजित होगी परीक्षा
बोर्ड परीक्षाओं के संभावित शेड्यूल की बात करें तो एग्जाम की शुरुआत 15 फरवरी से हो सकती है। वहीं पेपर 13 मार्च को खत्म होंगे। 2024 में यानी इस साल बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित हुए थे। बोर्ड परीक्षार्थियों के प्रैक्टिकल एग्जाम और इंटरनल असेसमेंट भी आयोजित किए जाएंगे। हालांकि विंटर स्कूलों में व्यावहारिक परीक्षाएं 5 नवंबर से 5 दिसंबर, 2024 के बीच आयोजित की जा रही हैं।
डेटशीट चेक कैसे करें?
स्टेप 1.उम्मीदवार सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
स्टोर-स्टेप 2. मेन वेबसाइट को ओपन करें।
स्टेप 3. आवश्यकतानुसार कक्षा 10 या 12 की टाइम टेबल पीडीएफ खोलें।
स्टेप 4. अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें।
स्टेप 5. टाइम टेबल चेक करें और डाउनलोड करें।