कक्षा 1 में दाखिले की न्यूनतम आयु को लेकर केंद्र सरकार और कुछ राज्यों के बीच अब भी मतभेद बने हुए हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 और शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE Act 2009) के तहत कक्षा 1 में प्रवेश के लिए 6 वर्ष या उससे अधिक आयु (6+) अनिवार्य कर दी गई है, लेकिन इसके बावजूद देश के 6 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अब तक इस नियम को लागू नहीं कर पाए हैं।

ANI सूत्रों के मुताबिक, देश के 30 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इस नीति को अपना चुके हैं, जबकि तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पुडुचेरी, केरल और छत्तीसगढ़ अब भी पुराने नियमों के तहत प्रवेश दे रहे हैं।

क्या कहता है शिक्षा मंत्रालय?

शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “नीति बिल्कुल स्पष्ट है। कक्षा 1 में दाखिला केवल 6 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद ही दिया जाना चाहिए। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अपने प्रवेश नियमों को इससे सख्ती से जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।”

उन्होंने यह भी बताया कि 2024 में 15 फरवरी को जारी ताज़ा नोटिस में मंत्रालय ने एक बार फिर सभी राज्यों से आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए नियम लागू करने का आग्रह किया है।

NEP 2020 में क्यों जरूरी है 6+ आयु नियम?

NEP 2020 के तहत स्कूली शिक्षा की संरचना को 10+2 से बदलकर 5+3+3+4 किया गया है।

Foundational Stage (3 से 8 वर्ष):

3 साल प्री-स्कूल / आंगनवाड़ी

2 साल कक्षा 1 और 2

इसका उद्देश्य बच्चों को:

बेहतर संज्ञानात्मक विकास

मजबूत बुनियादी साक्षरता

मानसिक और सामाजिक रूप से तैयार करना

विशेषज्ञों के अनुसार, कम उम्र में औपचारिक पढ़ाई शुरू करने से बच्चों पर अनावश्यक शैक्षणिक दबाव पड़ता है, जिसे NEP 2020 समाप्त करना चाहती है।

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला

इस बीच दिल्ली सरकार ने अहम निर्णय लेते हुए आदेश जारी किया है कि:

सभी सरकारी

सरकारी सहायता प्राप्त

मान्यता प्राप्त निजी स्कूल

शैक्षणिक सत्र 2026-27 से कक्षा 1 में दाखिले के लिए 6+ आयु नियम का पालन करेंगे।

यह फैसला अन्य राज्यों के लिए भी एक उदाहरण माना जा रहा है।

आगे क्या?

शिक्षा मंत्रालय सूत्रों के अनुसार, यदि राज्य लगातार निर्देशों की अनदेखी करते हैं, तो:

केंद्र द्वारा सख्त दिशा-निर्देश

अनुदान या योजनाओं से जोड़कर दबाव
जैसे कदम उठाए जा सकते हैं।

अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे:

राज्य शिक्षा विभाग की आधिकारिक अधिसूचनाएं देखें

स्कूल में एडमिशन से पहले आयु मानदंड की पुष्टि करें

Jansatta Education Expert Conclusion

कक्षा 1 में दाखिले की आयु को लेकर NEP 2020 का 6+ नियम बच्चों के समग्र विकास के लिए एक अहम कदम है। हालांकि अधिकांश राज्यों ने इसे अपना लिया है, लेकिन कुछ बड़े राज्यों का अब भी पीछे रहना शिक्षा व्यवस्था में असमानता पैदा कर सकता है। आने वाले महीनों में इस मुद्दे पर केंद्र और राज्यों के बीच और सख्ती देखने को मिल सकती है।