नीट यूजी मामले में आज 23 जुलाई को भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ भड़क गए और कोर्ट में सबसे सामने वकील को फटकार लगा दी। इसके साथ ही सीजेआई ने आदेश दिया कि सुरक्षा बलों को बुलाओ और इन्हें यहां से जल्दी हटाओ।

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में NEET-UG से संबंधित याचिकाओं की सुनवाई के दौरान हस्तक्षेप करने पर वरिष्ठ वकील मैथ्यूज नेदुम्परा की खिंचाई की। दरअसल, एक अन्य वरिष्ठ वकील हुडा मामले में एक याचिकाकर्ता की तरफ से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, उनकी दलीलों को नेदुम्परा ने बीच में ही काट दी। नेदुम्पारा ने बीच में ही टोका और हुडा के तर्क को छोटा करते हुए कहा, ”मुझे कुछ कहना है।”

इस पर मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने उनसे हुडा की दलील पूरी होने के बाद बोलने को कहा। नेदुमपारा ने मुख्य न्यायाधीश को चुनौती देते हुए कहा, ”मैं यहां सबसे वरिष्ठ हूं।’ इससे मुख्य न्यायाधीश नाराज हो गए। इसके बाद उन्होंने नेदुमपारा को चेतावनी दी, “मैं आपको चेतावनी दे रहा हूं। आप गैलरी में बात नहीं करेंगे। मैं अदालत का प्रभारी हूं। सुरक्षा को बुलाएं… इन्हें यहां से हटाएं। इसके बाद नेदुम्पारा ने कहा कि जब वह जा रहे हैं तो उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं है।