CISF Constable Tradesman Vacancy 2025: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) यानी सीआईएसएफ में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आया है। इस फोर्स में कांस्टेबल और ट्रेड्समैन के खाली पड़े 1161 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों के आवेदन मांगे गए हैं। CISF की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 5 मार्च 2025 से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं।
ऑफिशियल वेबसाइट पर पहले पढ़ें अधिसूचना
इस भर्ती की अधिसूचना CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जारी की गई है। अधिसूचना को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पढ़ा जा सकता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह 5 मार्च से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया का हिस्सा बनने से पहले नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें। इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर ही आवेदन करना होगा।
RRB NTPC Exam Date 2025: आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम का जारी होने वाला है शेड्यूल, 4 महीने पहले
आवेदन करने की कब है लास्ट डेट?
सीआईएसएफ कांस्टेबल और ट्रेड्समैन की यह प्रक्रिया 3 अप्रैल 2025 तक चलेगी। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद इस भर्ती की चयन प्रक्रिया का सबसे पहला स्टेप फिजिकल टेस्ट PST और PET टेस्ट होगा। इस परीक्षा में जो कैंडिडेट पास होंगे वह लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को फाइनल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा और फिर उसके बाद फाइनल कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में नीचे दी गई योग्यताएं होनी चाहिए।
उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
उम्मीदवारों को कक्षा 10 या मान्यता प्राप्त परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
कैसे करें आवेदन?
5 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर विजिट करना होगा।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Log in टैब पर क्लिक करना है।
अब रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म को भरकर आगे बढ़ें।
फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरते हुए आवेदन शुल्क का भुगतान करें।