ICSE 2025 Results Released 30th April 2025: CISCE (काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) बुधवार (30 अप्रैल 2025) को ICSE 10वीं और ISC 12वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, रिजल्ट की घोषणा सुबह 11 बजे की जाएगी। रिजल्ट का ऐलान CISE बोर्ड के कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया जाएगा। इस साल जिन स्टूडेंट्स ने इन परीक्षाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह परिणाम घोषित हो जाने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cisce.org से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

डिजीलॉकर पर भी उपलब्ध होगा रिजल्ट

रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा डिजीलॉकर पर भी उपलब्ध होंगे। काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से जारी की गई एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स रिवैल्यूएशन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसकी परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी।

CBSE Board Result 2025 Date: सीबीएसई बोर्ड 10th 12th रिजल्ट जारी होने की तारीख और समय चेक करें, इस हफ्ते जारी होंगे परिणाम?

परिणाम घोषित होने के बाद कैंडिडेट्स ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Result सेक्शन में जाएं।

अब ICSE/ISC परीक्षा परिणाम का चयन करें।

इसके बाद रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट करें।

अब स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट?

बता दें कि 2024 में ICSE यानी दसवीं बोर्ड एग्जाम 28 मार्च को समाप्त हुए थे और रिजल्ट 6 मई को जारी हुआ था। पिछले साल CISCE कक्षा 10 की परीक्षा में 99.47 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। ICSE परीक्षा में, 2,695 स्कूलों ने भाग लिया था जिसमें 82.48 प्रतिशत (2,223) स्कूलों ने 100 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल किया था।