CISCE Board ICSE 10th & ISC 12th Result 2020 at results.cisce.org: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE और ISC परिणाम 2020 घोषित किए हैं। यह परिणाम अब वेबसाइटों पर  www.cisce.org या http://www.results.cisce.org  उपलब्ध है। छात्र एसएमएस के माध्यम से भी परिणाम की जांच कर सकते हैं। छात्र अपना रिजल्‍ट SMS के माध्‍यम से भी चेक कर सकते हैं। ICSE, ISC परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए, छात्रों को अपना सात अंकों का रोल कोड 09248082883 पर भेजना होगा। इस साल, ICSE की परीक्षा देने वाले कुछ छात्रों की संख्या 2,07,902 थी जिनमें से 2,06,525 छात्र इस साल पास हुए हैं जबकि 1377 छात्र फेल हो गए हैं। वहीं ISC की परीक्षा देने वाले कुछ छात्रों की संख्या 88,409 थी। इनमें से 85,611 छात्र पास हुए हैं जबकि 2798 छात्र फेल हो गए हैं।

ICSE, ISC Board 10th, 12th Result 2020: LIVE Updates

CBSE बोर्ड द्वारा परीक्षाएं रद्द करने के बाद CISCE ने भी अपनी बची हुई बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दीं तथा अब परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। छात्रों का रिजल्‍ट तैयार करने के लिए बोर्ड ने बेस्‍ट ऑफ थ्री ऐवरेज फॉर्मूले का प्रयोग किया है। जिन सब्‍जेक्‍ट्स की परीक्षाएं नहीं हुई हैं उन सब्‍जेक्‍ट्स में छात्रों के पिछले तीन एग्‍जाम्स में मिले मार्क्‍स को आधार मानकर रिजल्‍ट तैयार कर लिया गया है। रिजल्‍ट अब से कुछ ही देर में जारी होने वाले हैं, ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।

ICSE, ISC 2020 Result 2020 Direct Link: Check Here

Live Blog

15:28 (IST)10 Jul 2020
CISCE ICSE 10th, ISC 12th Result 2020 Live Updates: CISCE मेरिट सूची


काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, CISCE इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा।

15:17 (IST)10 Jul 2020
CISCE के लगभग 2 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार खत्म

लगभग 2 लाख से अधिक छात्रों ने इस वर्ष की परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया था जो अब आधिकारिक वेबसाइट http://www.cisce.org अथवा http://www.results.cisce.org पर अपने रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

15:06 (IST)10 Jul 2020
CISCE ICSE 10th, ISC 12th Result 2020 Live Updates: घोषित हुआ परिणाम

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, नई दिल्ली ने आईसीएसई कक्षा 10, आईएससी कक्षा 12 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया है।

15:04 (IST)10 Jul 2020
CISCE ICSE 10th, ISC 12th Result 2020 Live Updates: कैरियर पोर्टल के माध्यम से परिणाम चेक

छात्र, अभिभावक और शिक्षक 2020 में ISC और ICSE परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। वे आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जा सकते हैं या करियर पोर्टल पर लॉग-इन कर सकते हैं।

14:59 (IST)10 Jul 2020
CISCE ICSE 10th, ISC 12th Result 2020 Live Updates: ICSE और ISC का परिणाम जल्द

सीआईएससीई परिषद के आधिकारिक पोर्टल पर थोड़ी देर में आईसीएसई कक्षा 10 और आईएससी कक्षा 12 परिणामों की घोषणा करेगा।

14:51 (IST)10 Jul 2020
99.05% था लड़कियों का पास प्रतिशत

ICSE 2019 के नतीजों में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। लड़कियों का पास प्रतिशत 99.05% था जबकि लड़कों ने 98.12% का पास प्रतिशत हासिल किया था। आईएससी 2019 के परिणाम में भी लड़कियों के लिए पास प्रतिशत 97.84 था और लड़कों के लिए यह 95.40% था।

14:43 (IST)10 Jul 2020
CISCE ICSE 10th, ISC 12th Result 2020 Live Updates: SMS से ICSE का रिजल्ट

SMS के माध्यम से रिजल्ट चेक करने के लिए अपने मोबाइल SMS पर ICSE <Space> <Unique Id> टाइप करके 09248082883 पर भेजना होगा।

14:13 (IST)10 Jul 2020
CISCE ICSE 10th, ISC 12th Result 2020: किस समय जारी होंगे रिजल्‍ट

आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, रिजल्‍ट आज दोपहर 03 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव कर दिए जाएंगे। छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।

13:48 (IST)10 Jul 2020
CISCE ICSE 10th, ISC 12th Result 2020: रिजल्‍ट चेक करने के स्‍टेप्‍स

स्‍टेप 1: अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
स्‍टेप 2: अब इस पेज पर दिख रहे रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: नये पेज पर मांगी गई अपनी जानकारी जैसे रोल नंबर, रजिस्‍ट्रेशन नंबर दर्ज करें और सब्मिट करें।
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर नज़र आएगा। इसे डाउनलोड करें तथा अपने पास सेव कर लें।

13:20 (IST)10 Jul 2020
CISCE ICSE 10th, ISC 12th Result 2020: SMS पर रिजल्‍ट पाने का तरीका

ICSE के छात्र SMS के माध्यम से रिजल्ट चेक करने के लिए अपने मोबाइल SMS पर ICSE <Space> <Unique Id> टाइप करके 09248082883 पर भेजें तथा ISC के छात्र अपने मोबाइल SMS पर ISC <Space> <Unique Id> टाइप करके 09248082883 पर भेजें। रिजल्‍ट मोबाइल पर ही प्राप्‍त हो जाएगा।

12:49 (IST)10 Jul 2020
CISCE ICSE 10th, ISC 12th Result 2020: कैसे तैयार किया गया है रिजल्‍ट

रिजल्‍ट बेस्‍ट ऑफ थ्री रिजल्‍ट के औसत के आधार पर तैयार किया जाएगा। छात्रों के पिछली तीन परीक्षाओं के नंबरों के औसत के आधार पर बोर्ड ने रिजल्‍ट तैयार किया है।

12:21 (IST)10 Jul 2020
CISCE ICSE 10th, ISC 12th Result 2020: छात्रों को मिलेगा परीक्षा देने का मौका

छात्रों का मूल्यांकन स्कूल के मूल्यांकन में उनके प्रदर्शन पर किया जाएगा, लेकिन बाद में रद्द किए गए परीक्षा में उपस्थित होने का अवसर भी छात्रों को दिया जाएगा। इसके बारे में भी विस्‍तृत सूचना जल्‍द जारी की जाएगी।

11:54 (IST)10 Jul 2020
CISCE ICSE 10th, ISC 12th Result 2020: कहां चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

छात्र अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट http://www.cisce.org या http://www.results.cisce.org पर चेक कर सकेंगे। रिजल्‍ट बोर्ड द्वारा आज ही जारी किए जाएंगे।

11:30 (IST)10 Jul 2020
CISCE ICSE 10th, ISC 12th Result 2020: ये है वेबसाइट पर मौजूद जानकारी

आधिकारिक वेबसाइट पर ये जानकारी मौजूद है।