CISCE Board ICSE 10th & ISC 12th Result 2020: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) CISCE ने आज ICSE और ISC परिणाम 2020 घोषित कर दिए हैं। इस वर्ष 99.33% छात्रों ने ICSE और 96.82% ने ISC परीक्षा उत्तीर्ण की। ICSE की परीक्षा देने वाले कुछ छात्रों की संख्या 2,07,902 थी जिनमें से 2,06,525 छात्र इस साल पास हुए हैं। वहीं ISC की परीक्षा देने वाले कुछ छात्रों की संख्या 88,409 थी। इनमें से 85,611 छात्र पास हुए हैं। छात्र अपना परिणाम cisce.org या results.cisce.org पर ऑनलाइन देख सकते हैं। शेष बची कक्षा 10 वीं और 12 वीं के परिणाम पिछली परीक्षाओं और आंतरिक मूल्यांकन में छात्र के प्रदर्शन के आधार पर दिए गए हैं। इस साल CISCE द्वारा पंजीकृत 2 लाख से अधिक छात्रों को अपने परिणामों का इंतजार है। जो स्टूडेंट्स ऑनलाइन रिजल्ट चेक नहीं कर सकते हैं उनके लिए SMS का भी ऑप्शन है।
CISCE Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: Check Here
बता दें कि, कोरोनावायरस महामारी के कारण रद्द हुईं परीक्षाओं का परिणाम 2020 CISCE की मूल्यांकन योजना के आधार पर जारी किया जाएगा। जिसमें बेस्ट ऑफ थ्री पेपरों के औसत के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है। 10वीं कक्षा के छात्रों का रिजल्ट, आंतरिक मूल्यांकन और विषय (सर्वश्रेष्ठ तीन पेपरों) के प्रतिशत आंतरिक मूल्यांकन के आधार तैयार किया गया है। SMS के माध्यम से रिजल्ट चेक करने के लिए अपने मोबाइल SMS पर ICSE <Space> <Unique Id> टाइप करके 09248082883 पर भेजना होगा। ISC परिणाम 2020 को अपने मोबाइल SMS ISC <Space> <Unique Id> से 09248082883 पर मैजेस भेजना होगा। बता दें कि पिछले साल, CISCE के परिणाम 7 मई को घोषित किए गए थे। ICSE कक्षा 10 के लिए कुल पास प्रतिशत 98.54% और ISC कक्षा 12 का पास प्रतिशत 96.52% रहा था।
ICSE, ISC 10th, 12th Result 2020 LIVE: Check Here
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छात्रों को बधाई दी है।
CISCE ने आज ICSE और ISC परिणाम 2020 घोषित कर दिए हैं। छात्र अपना परिणाम cisce.org या results.cisce.org पर ऑनलाइन देख सकते हैं। शेष बची कक्षा 10 वीं और 12 वीं के परिणाम पिछली परीक्षाओं और आंतरिक मूल्यांकन में छात्र के प्रदर्शन के आधार पर दिए गए हैं।
कुल 2,07,902 उम्मीदवार उपस्थित हुए, 2,06,525 ने योग्य घोषित किया। ICSE परिणाम 2020 का पास प्रतिशत 99.34% दर्ज किया गया।
ICSE की परीक्षा देने वाले कुछ छात्रों की संख्या 2,07,902 थी जिनमें से 2,06,525 छात्र इस साल पास हुए हैं जबकि 1377 छात्र फेल हो गए हैं।
ICSE की परीक्षा देने वाले कुछ छात्रों की संख्या 2,07,902 थी जिनमें से 2,06,525 छात्र इस साल पास हुए हैं। वहीं ISC की परीक्षा देने वाले कुछ छात्रों की संख्या 88,409 थी। इनमें से 85,611 छात्र पास हुए हैं।
काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE और ISC परिणाम 2020 घोषित किए हैं।
CISCE ने ICSE और ISC परिणाम 2020 घोषित किए हैं। यह परिणाम अब वेबसाइटों पर उपलब्ध है – cisce.org, results.cisc.org। छात्र एसएमएस के माध्यम से भी परिणाम की जांच कर सकते हैं। ICSE, ISC परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए, छात्रों को अपना सात अंकों का रोल कोड 09248082883 पर भेजना होगा
चरण 1: करियर पोर्टल में प्रवेश करें, ‘परीक्षा प्रणाली’ पर क्लिक करें।
चरण 2: मेनू बार पर ICSE या ISC पर क्लिक करें
चरण 3: ‘रिपोर्ट’ पर क्लिक करें
चरण 4: ‘परिणाम सारणी’ पर क्लिक करें
चरण 5: स्कोरकार्ड दिखाई देगा, एक प्रिंट आउट लें
ICSE 2019 के नतीजों में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। लड़कियों का पास प्रतिशत 99.05% था जबकि लड़कों ने 98.12% का पास प्रतिशत हासिल किया था। आईएससी 2019 के परिणाम में भी लड़कियों के लिए पास प्रतिशत 97.84 था और लड़कों के लिए यह 95.40% था।
वर्ष 2019 में, 98.54% छात्रों ने कक्षा 10 वीं की परीक्षा दी थी और 96.52% छात्रों ने ISC या कक्षा 12 वीं की परीक्षा दी थी।
ICSE और ISC बोर्ड के छात्र जो कक्षा 10 और 12 की परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे ‘cisce.org’ और ‘results.cisce.org’ पर अपना परिणाम ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। रिजल्ट दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा।
रिजल्ट जारी होने पर आधिकारिक वेबसाइट हेवी ट्रैफिक के चलते अनरिस्पांसिव हो सकती है। ऐसे में छात्र अपना रिजल्ट सबसे पहले और सबसे आसानी से चेक करने के लिए अन्य ऑफलाइन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए फौरन यहां विजिट करें।
बोर्ड अब कुछ ही देर में 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट जारी करने वाला है। आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 3 बजे से रिजल्ट का लिंक लाइव कर दिया जाएगा। छात्र अपना रिजल्ट सबसे पहले चेक करने के लिए हमारे साथ बने रहें।
CISCE में कक्षा 12 के लिए आठ और कक्षा 10 के लिए छह पेपर बचे थे। इसके बाद सरकार ने सभी स्कूल बोर्डों को परीक्षा स्थगित करने के लिए कहा था। बोर्ड ने जुलाई में परीक्षाएं पूरी कराने की तैयारी की थी मगर बाद में परीक्षाएं रद्द कर दी गईं।
इस वर्ष लगभग 2 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था जिनका रिजल्ट आज जारी होना है। रिजल्ट अब से कुछ ही देर में जारी किए जाने हैं।
ICSE के छात्र SMS के माध्यम से रिजल्ट चेक करने के लिए अपने मोबाइल SMS पर ICSE <Space> <Unique Id> टाइप करके 09248082883 पर भेजें तथा ISC के छात्र अपने मोबाइल SMS पर ISC <Space> <Unique Id> टाइप करके 09248082883 पर भेजें। रिजल्ट मोबाइल पर ही प्राप्त हो जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, रिजल्ट आज दोपहर 03 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव कर दिए जाएंगे। छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा।
स्टेप 4: अपनी डीटेल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें।
स्टेप 5: रिजल्ट दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें।
स्कूल खुलने के बाद, शिक्षकों और छात्रों की सेहत का पूरा ख्याल रखना पहली जिम्मेदारी होगी। यूजीसी एक टास्क फोर्स तैयार करेगी और एनसीआरटी की गाइडलाइंस को ध्यान में रखा जाएगा।
परीक्षा रद्द करने के फैसले में बोर्ड ने छात्रों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी। देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए बोर्ड ने यह पाया कि परीक्षा देने में बच्चों को संक्रमित होने का खतरा उठाना पड़ सकता है। इस कारण सभी तैयारियों के बावजूद परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया।
आधिकारिक वेबसाइट पर ये जानकारी मौजूद है।
छात्रों का मूल्यांकन स्कूल के मूल्यांकन में उनके प्रदर्शन पर किया जाएगा, लेकिन बाद में रद्द किए गए परीक्षा में उपस्थित होने का अवसर भी छात्रों को दिया जाएगा। इसके बारे में भी विस्तृत सूचना जल्द जारी की जाएगी।
CISCE में कक्षा 12 के लिए आठ और कक्षा 10 के लिए छह पेपर बचे थे। इसके बाद सरकार ने सभी स्कूल बोर्डों को परीक्षा स्थगित करने के लिए कहा था। बोर्ड ने जुलाई में परीक्षाएं पूरी कराने की तैयारी की थी मगर बाद में परीक्षाएं रद्द कर दी गईं।
ICSE के छात्र SMS के माध्यम से रिजल्ट चेक करने के लिए अपने मोबाइल SMS पर ICSE <Space> <Unique Id> टाइप करके 09248082883 पर भेजें तथा ISC के छात्र अपने मोबाइल SMS पर ISC <Space> <Unique Id> टाइप करके 09248082883 पर भेजें। रिजल्ट मोबाइल पर ही प्राप्त हो जाएगा।
रिजल्ट बेस्ट ऑफ थ्री रिजल्ट के औसत के आधार पर तैयार किया जाएगा। छात्रों के पिछली तीन परीक्षाओं के नंबरों के औसत के आधार पर बोर्ड ने रिजल्ट तैयार किया है।
छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट http://www.cisce.org या http://www.results.cisce.org पर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट बोर्ड द्वारा आज ही जारी किए जाएंगे।