http://www.chseodisha.nic.in, CHSE Odisha +2 Arts Commerce Result 2018, http://www.orissaresults.nic.in, http://www.bseodisha.nic.in, CHSE Odisha Plus Two 12th +2 Result 2018: ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसई) की काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) द्वारा 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे शनिवार (9 जून) सुबह 10.30 बजे जारी कर दिए गए। इस वर्ष आर्ट्स का पास प्रतिशत 68.79 फीसद और कॉमर्स का 74.91 फीसद है। आर्ट्स में लड़कों का पास परसेंटेज 60.88 फीसद रहा तो लड़कियों का पास परसेंटेज 75.39 फीसद रहा। वहीं कॉमर्स में 73.11 प्रतिशत लड़के और 78.48 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं।
रिजल्ट आप ओडिशा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in पर अपलोड हो चुके हैं। ओडिशा बोर्ड के 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स की परीक्षा 6 मार्च से शुरू होकर 29 मार्च तक चली थी। इस साल 12वीं साइंस का रिजल्ट बोर्ड ने 19 मई को जारी कर दिया है। आपको बता दें कि काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स में करीब 2 लाख 80 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। गत वर्ष 12वीं के परिणाम 31 मई को ही बोर्ड ने घोषित कर दिए थे।
12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 26,984 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 20,216 स्टूडेंट्स परीक्षा क्वॉलिफाई कर पाए हैं। पहली डिविजन में 4,006 स्टूडेंट्स पास हुए। दूसरी डिविजन में 3,734 और तीसरी डिविजन में पास होने वालों की संख्या 12,470 है।
10वीं परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए 13,280 शिक्षक नियुक्त किए गए थे। जांच का काम 57 केंद्रों पर हुआ था। उत्तरपुस्तिकाओं की जांत 20 मार्च से 4 अप्रैल तक चली थी।
इस वर्ष आयोजित होने वाली 10वीं की परीक्षाएं विवादों से घिरी रहीं। परीक्षा में नकल रोकने के लिए बोर्ड द्वारा कड़े कदम उठाए गए थे। बावजूद इसके 1516 स्टूडेंट्स को रंगे हाथ नकल करते हुए पकड़ा गया। इसके अलावा प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाहें भी खूब फैली थीं। इस वर्ष नकल करते हुए पकड़े गए स्टूडेंट्स की संख्या सबसे अधिक है।
बात अगर अच्छे प्रदर्शन की करें तो पुरी जिले के विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेस्ट रहा। आर्ट्स में जिले का पास प्रतिशत 79.87 फीसद रहा। वहीं नवरंगपुर का सबसे कम 47.58 फीसद है। कॉमर्स में नयागढ़ जिले का पास परसेंटेंज सबसे ज्यादा है। यहां के 95.59 स्टूडेंट्स पास हुए और दिओगढ़ का प्रदर्शन सबसे खराब 45.07 फीसद है।
आर्ट्स स्ट्रीम के 19,993 स्टूडेंट्स ने 60 फीसद से ज्यादा अंक स्कोर किए हैं। पास परसेंटेज 68.79 फीसद है। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा है। लड़कों का पास परसेंटेज 60.88% है और लड़कियों का 75.39%.
कॉमर्स में लड़कों का पास परसेंटेज 73.11 प्रतिशत और लड़कियों का 78.48 प्रतिशत है। इसके अलावा वोकेशनल कोर्स का पास परसेंटेज 52.61 फीसद है। स्ट्रीम के 4006 स्टूडेंट्स ने 60 फीसद से ज्यादा अंक स्कोर किए हैं।
आर्ट्स स्ट्रीम का पास परसेंटेज 68.79 फीसद रहा है। आर्ट्स में इस वर्ष लड़कों का पास परसेंटेज 60.88 फीसद रहा। वहीं लड़कियों का पास परसेंटेज 75.39 फीसद रहा।
स्टूडेंट्स अब अपने नतीजे ऑनलाइन देख सकते हैं। वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड हो चुके हैं। लॉगइन करें http://www.orissaresults.nic.in पर। रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर अपलोड करें नतीजे।
स्टूडेंट्स अब अपने नतीजे ऑनलाइन देख सकते हैं। वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड हो चुके हैं। लॉगइन करें http://www.orissaresults.nic.in पर। रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर अपलोड करें नतीजे।
नतीजे जारी हो चुके हैं। इस वर्ष आर्ट्स का पास प्रतिशत 68.79 फीसद और कॉमर्स का 74.91 फीसद है। रिजल्ट भी वेबसाइट पर अपलोड हो चुके हैं और स्टूडेंट्स इन्हें देख सकते हैं।
12वीं आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे जारी हो चुके हैं। स्टूडेंट्स 11 बजे नतीजे चेक कर सकेंगे। नतीजे देखने के लिए अपने एडमिट कार्ड तैयार रखें। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा जो एडमिट कार्ड पर उपलब्ध है।
बस कुछ ही देर में रिजल्ट्स जारी किए जाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी हो चुकी है। नतीजे राज्य के शिक्षा मंत्री बद्री नारायण पात्रा की मौजूदगी में घोषित किए जाएंगे।
ओडिशा 10वीं बोर्ड के नतीजे 7 मई को जारी हुए थे। 10वीं की परीक्षाएं 23 फरवरी से 8 मार्च 2018 के बीच आयोजित हुई थी। 10वीं की परीक्षा में 5,90,367 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे। परीक्षा आयोजन 2818 केंद्रों पर कराया गया था। इस वर्ष 10वीं का पास प्रतिशत 76.23% रहा।
ओडिशा बोर्ड 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे आज सुबह 10.30 बजे जारी करेगा। नतीजे राज्य के शिक्षा मंत्री बद्री नारायण पात्रा की मौजूदगी में घोषित किए जाएंगे। प्रेस वार्ता में नतीजे सुबह 10.30 बजे घोषित होंगे और 11 बजे तक रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे जिसके बाद स्टूडेंट्स चेक कर सकेंगे।
वोकेशनल स्ट्रीम के नतीजे भी शनिवार को ही जारी किए जाएंगे। अगर भारी लोड की वजह से वेबसाइट के लोड होने में देरी होती है तो स्टूडेंट्स कुछ देर में फिर से कोशिश करें। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा examresults.net, indiaresults.com and results.nic.in पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।
CHSE चेयरमैन अमरेन्द्र कुमार पटनायक पात्रा भुवनेश्वर में रिजल्ट बुक जारी करेंगे। इस साल कुल 3,65,826 स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षाएं दी थीं जिनमें से करीब 2.2 लाख आर्ट्स स्ट्रीम से थे और 27,447 स्टूडेंट्स ने कॉमर्स स्ट्रीम से परीक्षा दी थी। इस साल 1,106 सेंटर्स पर आर्ट्स और कॉमर्स की परीक्षाएं कराई गई थीं।
ओडिशा बोर्ड 1982 में अस्तित्व में आया था। ओडिशा हायर सेकेंडरी एजुकेशन एक्ट 1982 के तहत बोर्ड की स्थापना की गई थी। इसका मुख्य मकसद राज्य में हायर सेकेंडरी एजुकेशन के स्तर में सुधार करना था। इसका मुख्यालय ओडिशा के शहर कटक में स्थित है। ये हाईस्कूल के सर्टिफिकेशन एग्जाम भी संचालित करता है।
ओडिशा बोर्ड की ओर से पिछले महीने साइंस स्ट्रीम के परिणाम घोषित किए गए थे। साइंस का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.98% रहा था। 2017 में 12वीं का रिजल्ट 31 मई को घोषित किया गया था और पास पर्सेंटेज 81.11 था। 2017 में लड़कियों ने लड़कों पर बाजी मारी थी, उनका पास प्रतिशत 82.36 जबकि लड़कों का 80.26 प्रतिशत रहा था।
खबर के मुताबिक रिजल्ट बोर्ड की आधारिकारिक वेबसाइट पर सुबह 10:30 घोषित किया जाएगा। छात्र chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। जानकारी के मुताबिक परीक्षा परिणामों की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री बदरी नारायण की उपस्थिति में की जाएगी।
पिछले साल काफी पहले परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए थे। हालांकि इस साल बोर्ड परीक्षा परिणाम देरी से घोषित कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड आज सुबहर साढ़े दस बजे परिणामों की घोषणा कर सकता है।