ओडिशा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (CHSE) की ओर से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। इस साल 18 फरवरी से लेकर 27 मार्च के बीच आयोजित की गई बोर्ड परीक्षा में करीब 3.93 लाख बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इन बच्चों को अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। बता दें कि ओडिशा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी होने की संभावना है।
CHSE Odisha 12th Result 2025 LIVE Update Direct Link
बता दें कि लास्ट ईयर ओडिशा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 26 मई को दोपहर 3 बजे जारी किया था। पिछले साल कॉमर्स स्ट्रीम में 82.27 फीसदी, साइंस में 86.93 फीसदी और आर्ट्स में 80.95 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। बोर्ड ने तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एकसाथ जारी किया था। इस बार भी रिजल्ट एकसाथ ही आने की संभावना है।
ओडिशा बोर्ड के अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को जानकारी दी है कि 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी करने की तैयारी है। परिणाम घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा SMS और डिजिलॉकर के जरिए भी जारी किया जाएगा।
ओडिशा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस साल करीब 4 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक आयोजित हुई थी।
ओडिशा बोर्ड 12वीं की परीक्षा इस साल 18 फरवरी से लेकर 27 मार्च के बीच आयोजित हुई थी। यह परीक्षा 1276 सेंटर्स पर आयोजित हुई थी।
ओडिशा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। इस बार 12वीं बोर्ड रिजल्ट की घोषणा पिछले साल के मुकाबले पहले होने की संभावना है।
