Chhattisgarh Police Constable PMT PET Exam Admit Card 2024 out, cgpolice.gov.in: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो भी उम्मीदवार इसमें शामिल होने वाले हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) के साथ-साथ उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से भी गुजरना होगा और यह एडमिट कार्ड वहां भी काम आएंगे।

कब है फिजकल टेस्ट?

छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती फिजिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट cgpolice.gov.in पर विजिट करना होगा। वहां मोबाइल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके आप प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि फिजिकल टेस्ट 16 नवंबर 2024 को आयोजित होगा और यह परीक्षा नौगांव रायपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जगदलपुर और कोंडागांव में आयोजित होगी।

एग्जाम सेंटर पर यह दस्तावेज लाना जरूरी

बता दें कि उम्मीदवारों को पीईटी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए निर्दिष्ट परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड की एक कॉपी होनी चाहिए, इसके अलावा उनके पास एक फोटो पहचान पत्र भी होना चाहिए। एडमिट कार्ड साथ में नहीं होने पर एग्जाम सेंटर में एंट्री करना मुश्किल हो सकता है।

How To Download CG Police Constable Admit Card

छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

उम्मीदवार सबसे पहले पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Latest News सेक्शन में एडमिट कार्ड से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब एक डायरेक्ट पेज खुलेगा जहां आपको एडमिट कार्ड के दो लिंक मिलेंगे। उसमें से पहले वाले लिंक पर क्लिक करें।

अब जो पेज खुलेगा वहां पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर Log in पर क्लिक करें।

अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

https://phq.cgstate.gov.in/online