हरियाणा बोर्ड ऑफ हायर सेकंडरी एजुकेशन के रिजल्ट की घोषणा थोड़ी देर में होने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड प्रशासन की ओर से 12वीं का रिजल्ट तैयार किया जा चुका है।

ऐसे में अब स्टूडेंट्स को बस कुछ पलों का इंतजार करना होगा। हालांकि 10वीं का रिजल्ट आने में अभी देरी है। खबर मिली है कि बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 20 मई को घोषित किया जाएगा।

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट bseh.org.in और hbse.nic.in पर देख सकते हैं। आपको बता दें कि स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए इस बार हरियाणा बोर्ड की ओर से रिजल्ट को ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया पहली बार नेट उपयोग करने वाले स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन की गई है।

इससे परिणाम देखने का तरीका आसान हो जायेगा। HBSE एग्जाम का रिजल्ट ऑनलाइन देखकर स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट का प्रिंट आउट भी निकालकर से जा सकते हैं।