चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (CCSU) से संबद्ध कॉलेजों में बीएड की परीक्षा के लिए जो छात्र फॉर्म भरने से चूक गए हैं, उनके लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अब वे छात्र 30 मई तक अपने फॉर्म भर सकते हैं। बताया जा रहा है कि एससी-एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति में देरी होने के कारण फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाई गई है। बता दें कि अब सीसीएसयू (चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी) से संबद्ध कॉलेजों में बीएड 2018-20, बीएड सत्र 2017-19, बैक पेपर परीक्षा सत्र 2016-18 और भूतपूर्व छात्र परीक्षा सत्र 2016-18 के परीक्षा फॉर्म भरने के तारीख को बढ़ा कर 30 मई कर दिया गया है।
National Hindi News, 26 May 2019 LIVE Updates: दिन-भर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
कब है आखिरी तारीख: बता दें कि फॉर्म भरने की आखिरी तारीख तो 30 मई है लेकिन फार्म का प्रिंट आउट कॉलेजों में जमा करने की आखिरी तारीख दो जून है साथ ही फार्म कंप्लीट होने के बाद यूनिवर्सिटी के बीएड परीक्षा अनुभाग में जमा करने की अंतिम तिथि चार और पांच जून है। यहां क्लिक करके जानिए कि आपके लिए देश में कौन कौन सी सरकारी नौकरी निकली हुुई हैं।
फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी: बता दें कि सीसीएसयू की वेबसाइट में परीक्षा फार्म भरे जाने की अंतिम तिथि 15 मई थी, फिर इसे बढ़ाकर 25 मई कर दिया गया था। लेकिन बाद में एससी-एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति में देरी होने के कारण अब इसे फिर से बढ़ाकर 30 मई कर दिया गया है। गौरतलब है कि सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में बीएड में करीब 40 हजार छात्र-छात्राएं हैं।
बीएड सेकेंड ईयर: बता दें कि बीएड सेकेंड ईयर पाठ्यक्रम 2018-20 की मुख्य परीक्षा ले लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी के पूल काउंसिलिंग के जरिए सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स के परीक्षा फार्म पांच मई से भरे जा रहे हैं।
इन दो परीक्षाओं के फॉर्म भी भरे जा रहे: बता दें कि यूनिवर्सिटी से संबद्ध अल्पसंख्यक कॉलेजों में बीएड सत्र 2017-19 दो साल के पाठ्यक्रम के सेकेंड ईयर के परीक्षा फॉर्म और प्रथम वर्ष की भूतपूर्व परीक्षा के फार्म एक साथ भरे जा रहे हैं। बता दें कि इनमें बैक पेपर परीक्षा एवं सत्र 2016-18 फर्स्ट ईयर भूतपूर्व छात्र परीक्षा और सत्र 2016-16 भूतपूर्व छात्र परीक्षा के फॉर्म भी शामिल हैं।
इसमें भी हुआ बदलाव: बता दें कि सीसीएसयू और उससे जुड़े कॉलेजों में एलएलएम में प्रवेश की तारीखों में बदलाव किया है। 9 जून को होने वाली परीक्षा अब 12 जून को होगी।