केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का ‘डमी स्कूलों’ पर एक्शन लगातार जारी है। कुछ समय पहले भी सीबीएसई ने स्कूलों पर कार्रवाई करते हुए उनकी मान्यता को रद्द किया था। इस बीच बोर्ड ने दिल्ली और राजस्थान के और 21 स्कूलों की मान्यता को खत्म करने का ऐलान किया है। इसमें दिल्ली के 16 और राजस्थान के 5 स्कूल शामिल है। इसके अलावा राजधानी के ही 6 स्कूलों सीनियर सेकेंडरी से सेकेंडरी स्तर पर डाउनग्रेड कर दिया गया है।
औचक निरीक्षण के बाद हुआ एक्शन
बोर्ड ने यह एक्शन 3 सितंबर को CBSE द्वारा किए गए कई औचक निरीक्षणों के बाद किया है। बोर्ड के उस औचक निरीक्षण का उद्देश्य बोर्ड के संबद्धता और परीक्षा उपनियमों के अनुपालन का आकलन करना था खासकर कि स्टूडेंट्स के अटेंडेंस के संदर्भ में। 6 नवंबर को बोर्ड की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि शैक्षिक मानकों को बनाए रखने और उपस्थिति के साथ व्यापक मुद्दों को हल करने के लिए मान्यता समाप्त करना और डाउनग्रेड करना आवश्यक था।
स्कूलों को दी है चेतावनी
CBSE के अनुसार, इन संस्थानों में कक्षा 9 से 12 तक के डमी और गैर उपस्थित छात्रों की संख्या अधिक पाई गई और यह स्थिति चिंताजनक थी। बोर्ड ने क्लास से गायब रहने वाले छात्रों को चेताया भी है। साथ ही बोर्ड के अधिकारियों ने अन्य स्कूलों को यह चेतावनी दी है कि क्लास में गैर हाजिर रहने वाले बच्चों का ध्यान दें अन्यथा उन पर भी यह कार्रवाई हो सकती है।
होते रहेंगे औचक निरीक्षण
बोर्ड के अधिकारियों ने कहा है कि हम डमी स्कूलों पर नकेल कसने के लिए निर्णायक कार्रवाई कर रहे हैं और सभी संबद्ध संस्थानों को डमी या गैर-उपस्थित प्रवेश स्वीकार करने के लालच का विरोध करने के लिए एक स्पष्ट संदेश भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं के बारे में औचक निरीक्षण आगे भी होता रहेगा।
दिल्ली के इन स्कूलों पर गिरी गाज
खेमो देवी पब्लिक स्कूल, विवेकानंद स्कूल, संत ज्ञानेश्वर मॉडल स्कूल, पीडी मॉडल सेकेंडरी स्कूल, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, राहुल पब्लिक स्कूल, भारती विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल, यूएसएम पब्किल सेकेंड्री स्कूल, आरडी इंटरनेशनल स्कूल, हीरा लाल पब्लिक स्कूल, बीआर इंटरनेशनल स्कूल, एसजीएन पब्लिक स्कूल, एमडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, हंसराज मॉडल स्कूल, केआरडी इंटरनेशनल स्कूल, एमआर भारती मॉडल सीनियर सेंकेंडरी स्कूल,
राजस्थान के इन स्कूलों पर कार्रवाई
विद्या भारती पब्लिक स्कूल, शिव ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एलबीएस कॉन्वेंट स्कूल, लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल, प्रिंस उच्च माध्यमिक विद्यालय,