केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने देश की राजधानी दिल्ली और राजस्थान समेत कुल 27 स्कूलों को शो-कॉज नोटिस जारी किया है। नोटिस में स्कूलों को उनके एनरोलमेंट प्रैक्टिसिस, बुनियादी ढांचे के मानकों और बोर्ड के अन्य मानदंडों के पालन के बारे में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। बोर्ड ने इन स्कूलों के एनरोलमेंट डमी पाए हैं। बोर्ड के अधिकारियों की ओर से बताया गया है इस मामले में अगर जरूरत पड़ी तो इन स्कूलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

दिल्ली के 22 स्कूलों को मिला नोटिस

बोर्ड ने जिन 27 स्कूलों को नोटिस जारी किया है उनमें से 22 स्कूल दिल्ली के हैं जबकि 5 स्कूल राजस्थान के हैं। बता दें कि बोर्ड ने यह कार्रवाई इन स्कूलों में औचक निरीक्षण के बाद की है। बोर्ड के अधिकारियों ने इन औचक निरीक्षणों के दौरान, बोर्ड के उपनियमों के कई उल्लंघनों की पहचान की गई, विशेष रूप से इन संस्थानों के नामांकन और उपस्थिति प्रथाओं के संबंध में।

स्कूलों में क्या मिली खामियां?

सीबीएसई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ” इन स्कूलों में किए गए औचक निरीक्षणों से पता चला है कि स्कूलों में कक्षा 11वीं और 12वीं में कई छात्र ऐसे मिले जो क्लास में मौजूद ही नहीं थे। इसके अलावा स्कूलों में कई और प्रकार की विसंगतियां पाई गईं, जिससे सीबीएसई नियमों के अनुपालन पर संदेह पैदा हुआ। यह भी पाया गया कि कुछ संस्थान बोर्ड द्वारा निर्धारित बुनियादी ढाँचे के मानदंडों का उल्लंघन कर रहे थे, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों की सुरक्षा से समझौता हो रहा था।”

दिल्ली के 22 स्कूल

आदर्श जैन धार्मिक शिक्षा सदन- नजफगढ़, चौधरी बलदेव सिंह मॉडल स्कूल- किराड़ी एक्सटेंशन, नवीन पब्लिक स्कूल- नांगलोई, भारत माता सरस्वती बाल मंदिर- नरेला, बी आर इंटरनैशनल स्कूल- मुंगेशपुर, खेमू देवी पब्लिक स्कूल- नरेला, राहुल पब्लिक स्कूल- राजीव नगर एक्सटेंशन, बी एस इंटरनैशनल स्कूल- निलोठी, हंसराज मॉडल स्कूल- रोहिणी, द विवेकानंद स्कूल- नरेला, आरडी इंटरनैशनल स्कूल- बापरोला, एसजीएन पब्लिक स्कूल- नांगलोई, यूएसएम पब्लिक सेकेंडरी स्कूल- नांगलोई, ध्रुव पब्लिक स्कूल- जय विहार, रती विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल- चंद्र विहार, एमआर भारती मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल- मुंडका, हीरा लाल पब्लिक स्कूल- मदनपुर डबास, संत ज्ञानेश्वर मॉडल स्कूल- अलीपुर, केआरडी इंटरनैशनल स्कूल-मेन ढांसा रोड, पीडी मॉडल सेकेंडरी स्कूल- सुल्तानपुरी

राजस्थान के 5 स्कूल

राजस्थान में जिन 5 स्कूलों को नोटिस मिला है वह अजमेर रीजन के हैं।

विद्या भारती पब्लिक स्कूल
प्रिंस उच्च माध्यमिक विद्यालय
शिव ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल
एलबीएस कॉन्वेंट स्कूल
लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल