केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई 2025 को सिर्फ एक ही दिन में संपन्न हो गई थी। हालांकि 10वीं की परीक्षा 22 जुलाई को समाप्त होंगे। 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को अब रिजल्ट का इंतजार है। एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम अगस्त के पहले सप्ताह में जारी हो जाएगा। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जारी होगा।
कब आ सकता है रिजल्ट?
पिछले 2 साल के ट्रेंड को देखें तो पता चलता है कि सीबीएसई बोर्ड 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम अगस्त के पहले सप्ताह में जारी होता है। 2024 में 12वीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट 2 अगस्त को जारी हुआ था। वहीं 2023 में यह रिजल्ट 1 अगस्त को आया था। परिणाम जारी होते ही, छात्र रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और सिक्योरिटी पिन का उपयोग करके अपना परिणाम देख सकेंगे।
रिजल्ट जारी होने के बाद कहां और कैसे करें चेक?
सीबीएसई बोर्ड 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम जारी हो जाने के बाद कैंडिडेट्स रिजल्ट एक्सेस करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर 2025 Results सेक्शन में आपको सबसे ऊपर ही सप्लीमेंट्री रिजल्ट का लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो ओपन होगी यहां अपना रोल नंबर, स्कूल कोड जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करके रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।
पिछले साल कैसा था रिजल्ट?
लास्ट ईयर सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में कुल 1,31,396 छात्रों में से 1,27,437 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 37,957 छात्र उत्तीर्ण हुए, जिससे उत्तीर्ण प्रतिशत 29.78 प्रतिशत रहा। इस साल आयोजित सीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षाओं में कुल 17,04,367 छात्र पंजीकृत हुए थे। इनमें से 16,92,794 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 14,96,307 छात्र उत्तीर्ण हुए। सीबीएसई कक्षा 12 का परिणाम 13 मई को घोषित किया गया था।