केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सुपरिटेंडेंट टियर 2 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। 5 जुलाई 2025 को आयोजित परीक्षा में जो उम्मीदवार उपस्थित हुए थे वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास होंगे वह भर्ती प्रक्रिया में आगे जाएंगे।
कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट?
रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर “LATEST@CBSE” सेक्शन में सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करें।
Public Notice – CBSE Recruitment Tier – 2 Examination July, 2025 (265 KB) 08/08/2025 लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी।
इसमें रिजल्ट तक पहुंचने की जानकारी दी गई होगी।
उम्मीदवारों को CBSE की वेबसाइट पर जाकर कैंडिडेट लॉग इन करना होगा।
इसके बाद रिजल्ट आपको मिल जाएगा।
स्किल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट होंगे कैंडिडेट
बता दें कि सीबीएसई सुपरिटेंडेंट टियर 2 परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट आगे स्किल टेस्ट देंगे। इस परीक्षा में उन्हीं उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा जो टाइपिंग टेस्ट देंगे। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 212 रिक्त पदों को भरना है। इनमें 142 पद अधीक्षक और 70 पद जूनियर सहायक के लिए आरक्षित है।
आगे की प्रक्रिया में क्या-क्या होगा?
इस भर्ती के लिए स्किल टेस्ट पास करने वाले कैंडिडेट को आखिर में डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा। आखिर में फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए चुने गए उम्मीदवारों को सभी जरूरी कागजात जैसे शैक्षणिक प्रमाणपत्र, पहचान पत्र, जाति प्रमाणपत्र (अगर लागू हो), और अनुभव पत्र (अगर मांगा गया हो) का ओरिजनल दिखाना होगा। वहीं सभी चरण के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र मिलेगा।