CBSE Superintendent And Junior Assistant Recruitment 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा अधीक्षक और कनिष्ठ सहायक पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी करने के बाद इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की को शुरू कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं, मगर आवेदन करने से पहले यहां जान लीजिए महत्वपूर्ण तिथियों से लेकर चयन प्रक्रिया तक की पूरी जानकारी।

CBSE Superintendent And Junior Assistant Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तारीखें

CBSE Superintendent And Junior Assistant Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

अधीक्षक और कनिष्ठ सहायक पदों के लिए जारी की गई रिक्तियों के लिए आवेदन करने के लिए सीबीएसई ने जो आवेदन शुल्क निर्धारित किया है, उसकी डिटेल इस प्रकार है।

उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्कका भुगतान, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई मोड से ही करना है।

CBSE Superintendent And Junior Assistant Recruitment 2025: आयु सीमा 31/01/2025 तक

अधीक्षक और कनिष्ठ सहायक पदों के लिए अनिवार्य आयु सीमा की डिटेल, इस प्रकार है।

अधीक्षक पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष है।

कनिष्ठ सहायक पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष है।

उम्मीदवारों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई बोर्ड अधीक्षक और जूनियर सहायक भर्ती नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट प्रदान की जाएगी।

CBSE Superintendent And Junior Assistant Recruitment 2025: रिक्तियों का विवरण कुल : 212 पद

CBSE Superintendent And Junior Assistant Recruitment 2025: श्रेणीवार रिक्तियों का विवरण

CBSE Superintendent And Junior Assistant Recruitment 2025: आवेदन करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट – cbse.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध सीबीएसई अधीक्षक और जूनियर सहायक भर्ती 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: नए पेज पर खुले ब्लैंक फील्ड में मांगी गई जानकारी दर्ज करके अपना अकाउंट बनाएं।

स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन होने के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।

स्टेप 5: आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी, दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।

स्टेप 6: फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।

स्टेप 7: भरे गए आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।

CBSE Superintendent And Junior Assistant Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

अधीक्षक पद: दो-स्तरीय परीक्षा जिसके बाद योग्यता कौशल परीक्षण होगा।

टियर-1: वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार की परीक्षा (OMR-आधारित)। टियर-2: वर्णनात्मक लिखित परीक्षा, जिसमें टियर-1 प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को 1:10 के अनुपात में शॉर्टलिस्ट किया जाता है।

जूनियर असिस्टेंट पद: जूनियर असिस्टेंट पद के लिए चयन प्रक्रिया में टियर-1 (MCQ) परीक्षा शामिल है, जिसके बाद योग्यता कौशल परीक्षा होती है। टियर-1 परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर, उम्मीदवारों को 1:5 के अनुपात में कौशल परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।