केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए मेरिट छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2022 (नवीनीकरण 2023) के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी छात्राएं इसका फायदा हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर 19 सितंबर, 2023 से 18 अक्टूबर, 2023 तक आवेदन कर सकती हैं। ऑनलाइन माध्यम से भेजे गए आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।
कौन पात्र है?
सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए उम्मीदवार सिर्फ वही छात्रा होगी जिसके परिवार में एकमात्र बच्चा वही हो। छात्र ने सीबीएसई से संबद्ध स्कूल से 60 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास की हो और वर्तमान में उसी स्कूल से 11वीं कक्षा में पढ़ रही हो।
कैसे Apply करना है?
सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति आवेदन करने के लिए ये स्टेप्स लेना है।
स्टेप 1: cbse.nic.in वेबसाइट पर जाएं
स्टेप 2: सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X-2023 REG’ पर क्लिक करें
स्टेप 3: छात्रवृत्ति आवेदन लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 4: नए टैब पर आवेदन का प्रकार चुनें ताज़ा या नवीनीकरण।
स्टेप 5: अब SGC-X फ्रेश एप्लिकेशन या रिन्यूअल पर क्लिक करें
स्टेप 6: आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें
स्टेप 7: छात्रवृत्ति आवेदन जमा करें और फॉर्म डाउनलोड करें।
सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना के तहत छात्रों को 500 रुपये प्रति माह मिलेंगे। कक्षा 10 में मासिक ट्यूशन फीस 1,500 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं होनी चाहिए। याद रहे कि इस योजना का फायदा वही छात्र हासिल कर सकती है जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं और जिसे कक्षा 10वीं में पहले पांच विषयों में 60 प्रतिशत या इससे ज़्यादा नंबर मिले हैं। छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों को प्रति माह 500 रुपये मिलेंगे। सभी एकल छात्राएं जो कक्षा 11वीं और 12वीं में पढ़ रही हैं और जिनकी ट्यूशन फीस 1,500 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं है, छात्रवृत्ति के लिए पात्र हैं।
