दिसंबर 2024 में होने वाली केंद्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (सीटीईटी) को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्थगित कर दिया है। 1 दिसंबर को आयोजित होने वाली यह परीक्षा अब 15 दिसंबर 2024 को होगी। सीबीएसई ने इससे जुड़ा एक नोटिस जारी किया है। CTET परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

क्यों स्थगित हुई है सीटीईटी परीक्षा?

जानकारी के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड ने CTET परीक्षा को प्रशासनिक कार्यों की वजह से स्थगित कर दिया है। बोर्ड के ऑफिशियल नोटिस को उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर देख सकते हैं। बोर्ड ने उस नोटिस में यह उल्लेख किया है कि यदि किसी शहर में अधिक उम्मीदवार हैं, तो परीक्षा 14 दिसंबर, 2024 को आयोजित की जा सकती है।

क्या कहा गया है ऑफिशियल नोटिस में?

सीबीएसई की ओर से जारी किए गए अधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “15 दिसंबर 2024 (रविवार) को आयोजित होने वाली सीटीईटी परीक्षा को प्रशासनिक कारणों से पुनर्निर्धारित की गई है। यदि किसी शहर में उम्मीदवारों की संख्या अधिक है तो परीक्षा 14 दिसंबर 2024 को भी आयोजित की जा सकती है। सीटीईटी 2024 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 16 अक्तूबर है।”

कितना है आवेदन शुल्क?

बता दें कि CTET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को पेपर I या II के लिए 1,000 रुपए का शुल्क जबकि पेपर I और II दोनों के लिए 1,200 रुपये है। एससी/एसटी/दिव्यांग व्यक्ति श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क केवल पेपर I या II के लिए 500 रुपये है, और पेपर I और II दोनों के लिए 600 रुपये है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।