CBSE Revaluation 2024, CBSE 10th 12th Revaluation 2024 Result Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 10वीं और 12वीं रिवैल्यूएशन का रिजल्ट 30 मई तक जारी होने की संभावना है। जिन स्टूडेंट्स ने इसके लिए आवेदन किया था वह ऑनलाइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। बता दें कि रिवैल्यूएशन के लिए आवेदन 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के बाद शुरू हुआ था।
कब पूरी हुई थी यह प्रक्रिया?
सीबीएसई क्लास 10th और क्लास 12th के लिए रिवैल्यूएशन प्रक्रिया की शुरुआत क्रमश: 12 मई से 17 मई और 20 मई से 24 तक चली थी। इस प्रक्रिया के तहत जिन स्टूडेंट्स ने कॉपी दोबारा चेकिंग और मार्क्स के पुर्नमूल्यांकन के लिए आवेदन किया था उन्हीं का परिणाम जारी किया जाएगा। आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह समय-समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- उसके बाद वेबसाइट के “परीक्षा संगम पोर्टल” को सिलेक्ट करें।
- इसके बाद आपको स्कूल> स्कूल डिजिलॉकर एवं पोस्ट एग्जाम एक्टिविटीज> और इसके इसके बाद Re-checking & Revaluation पर क्लिक करना होगा।
- अब आप यहां से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
कब जारी हुआ था रिजल्ट?
बता दें कि इस साल सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एकसाथ जारी किया था। सीबीएसई ने 13 मई को नतीजों की घोषणा की थी। इस साल सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में पास प्रतिशत 93.60% रहा है वहीं सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 12वीं में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98% रहा। छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए, बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं टॉपर सूची 2024 प्रकाशित नहीं करने का फैसला किया है।