CBSE Revaluation 2024, CBSE 10th 12th Revaluation 2024 Result Date: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं में जिन छात्रों ने अपनी कॉपी को रीचेक या पुनर्मूल्यांकन के लिए अप्लाई किया था उनका परिणाम जल्द की जारी किया जाएगा। माना जा रहा है कि 30 मई तक सीबीएसई 10वीं 12वीं पुनर्मूल्यांकन (Revaluation) रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। जिन छात्रों ने इसके लिए आवेदन दिया था वे आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट डायरेक्ट देख सकते हैं। उनके अंकों में सुधार हो सकता है और इस तरह वे सफल होकर अपना एक साल बचा सकते हैं।

बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम 2024 के लिए पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड अब जल्द ही पुनर्मूल्यांकन की स्थिति और परिणाम जारी करेगा। पिछले सालों के के पैटर्न के आधार पर, बोर्ड प्रत्येक चरण के परिणाम परीक्षा पोर्टल पर पोस्ट कर सकता है।

सीबीएसई 10वीं, 12वीं पुनर्मूल्यांकन परिणाम 2024 कहां करें चेक?

आधिकारिक वेबसाइट्स- cbse.nic.in, cbse.gov.in

छात्रों को इस बात का ध्य़ान रखना जरूरी है कि परिणाम एक साथ रिपोर्ट करने के बजाय कई बैच में पोस्ट किए जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई 12वीं कक्षा के कुछ छात्रों के वेरिफिकेशन ऑफ मार्क्स स्टेटस को पहले ही पोर्टल पर अपडेट कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, परिणाम पहले आओ, पहले पाओ के समान तरीके से वितरित किए जाते हैं, लेकिन यह कोई पूर्ण नियम नहीं है।

अधिकतर सत्यापन प्रक्रिया में एक सप्ताह से दस दिन तक का समय लगता है। जिन छात्रों ने सीबीएसई कक्षा 12 सत्यापन के लिए आवेदन किया था, वे 30 मई तक अपने परिणाम प्राप्त करने की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं सीबीएसई कक्षा 10वीं अंक भी इसी तरह जारी किया जाएगा। बता दें कि कक्षा 10वीं के पुनर्मूल्यांकन या अंकों के सत्यापन के परिणाम जून के पहले सप्ताह तक ऑनलाइन जारी होने की उम्मीद है।

कैसे चेक करें सीबीएसई 10वीं, 12वीं पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट

-सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
-अब आप वेबसाइट के “परीक्षा संगम पोर्टल” को सेलेक्ट करें।
-इसके बाद आपको स्कूल> स्कूल डिजिलॉकर एवं पोस्ट एग्जाम एक्टिविटीज> और इसके इसके बाद Re-checking & Revaluation पर क्लिक करना होगा।
-अब आप यहां से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।