केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने जूनियर असिस्टेंट और सुपरिटेंडेंट भर्ती परीक्षा 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

CBSE ने इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित की थी। इसके बाद लिखित परीक्षा 20 अप्रैल 2025 को हुई थी। वहीं, टियर-2 परीक्षा का आयोजन जुलाई 2025 में किया गया था, और अब बोर्ड ने 3 नवंबर 2025 को इसका फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है।

महत्वपूर्ण तिथियां

नोटिफिकेशन जारी: 30 दिसंबर 2024

ऑनलाइन आवेदन शुरू: 2 जनवरी 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जनवरी 2025

परीक्षा तिथि (टियर-1): 20 अप्रैल 2025

टियर-2 परीक्षा तिथि: 24 से 26 सितंबर 2025

फाइनल रिजल्ट जारी: 3 नवंबर 2025

पदों का विवरण

पद का नाम पदों की संख्या
जूनियर असिस्टेंट 70
सुपरिटेंडेंट 142

ऐसे करें अपना परिणाम डाउनलोड

स्टेप 1. CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर “Recruitment / Results” सेक्शन खोलें।

स्टेप 3. “Junior Assistant Final Result 2025” या “Superintendent Final Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4. रिजल्ट की PDF खुल जाएगी।

स्टेप 5. अपने नाम या रोल नंबर से अपना परिणाम खोजें।

स्टेप 6. भविष्य के उपयोग के लिए PDF डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा

स्किल टेस्ट (केवल जूनियर असिस्टेंट के लिए)

दस्तावेज़ सत्यापन

CBSE की इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 212 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद अब चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी।

CBSE Superintendent Final Result 2025 यहां चेक करें

CBSE Junior Assistant Final Result 2025 यहां चेक करें