केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने संबद्धता उपनियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 29 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सीबीएसई बोर्ड द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में अधिकारियों ने यह पाया कि इन स्कूलों में ज्यादातर अनियमितताएं नामांकन में थी, जिसमें छात्रों की वास्तविक उपस्थिति रिकॉर्ड रिकॉर्ड से अलग एनरॉल करना और गैर-उपस्थित छात्रों का एनरोलमेंट को सपोर्ट करना था।
सीबीएसई बोर्ड ने इस औचक निरीक्षण में यह पाया कि, इन 29 स्कूलों ने शैक्षणिक और अवसंरचनात्मक मानकों (infrastructural standards) का पालन नहीं किया। जिसके बाद इस मामले में गंभीरता बरतते हुए इन स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन सभी 29 स्कूलों को इस मामले से 30 दिनों के भीतर अपना जवाब बोर्ड के सामने प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है।
CBSE Show Cause Notice To 29 Schools: किन राज्यों से हैं ये 29 स्कूल ?
सीबीएसई ने जिन 29 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, उसमें 18 स्कूल दिल्ली, 3 स्कूल उत्तर प्रदेश, 2 स्कूल कर्नाटक, बिहार, गुजरात और छत्तीसगढ़ से हैं।
CBSE Show Cause Notice To 29 Schools: कारण बताओ नोटिस किन 29 स्कूलों को मिला है ?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से जिन 29 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।
CBSE Show Cause Notice To 29 Schools: दिल्ली के स्कूल
- होप हॉल फाउंडेशन स्कूल सेक्ट-VII आरके पुरम
जागृति पब्लिक स्कूल रतिया मार्ग संगम विहार दिल्ली
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल ब्लॉक-4 नेहरू नगर दिल्ली
जेएन इंटर स्कूल जगदंबा कॉलोनी विलेज आली दिल्ली
नव ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल विजय एन्क्लेव पालम रोड दिल्ली
एसडी मेमोरियल विद्या मंदिर महावीर एन्क्लेव द्वारका दिल्ली
नवयुग कॉन्वेंट स्कूल सैनिक एन्क्लेव-2 झरोदा दिल्ली
सीआरओएसिस कॉन्वेंट स्कूल नजफगढ़ दिल्ली
न्यू कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल रावता दिल्ली
सेंट्रल एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 10 द्वारका दिल्ली
दीन बंधु पब्लिक स्कूल दिल्ली
ब्रह्म शक्ति पब्लिक स्कूल दिल्ली
इंद्रप्रस्थ कान्वेंट स्कूल दिल्ली
रिचमंड ग्लोबल स्कूल दिल्ली
ग्लोरियस पब्लिक स्कूल दिल्ली
आकाश इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली
होली इंटरनेशनल स्कूल
होली वर्ल्ड स्कूल अर्जुन पार्क ईश्वर कॉलोनी नजफगढ़
CBSE Show Cause Notice To 29 Schools: कर्नाटक के स्कूल
श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, बेंगलुरु
नारायण ओलंपियाड स्कूल, बेंगलुरु
- CBSE Show Cause Notice To 29 Schools: उत्तर प्रदेश के स्कूल
राज इंग्लिश स्कूल शिवपुरा, वाराणसी
हैप्पी मॉडल स्कूल, कुराहुआं 323 छित्तूपुर, वाराणसी
एसटी केसी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल, नवादा जाल्हूपुर
CBSE Show Cause Notice To 29 Schools: बिहार के स्कूल
सत्यम इंटरनेशनल बोरिया गौरीचक पटना, बिहार
एकलव्य शैक्षणिक परिसर पलंगा पटना, बिहार
CBSE Show Cause Notice To 29 Schools: गुजरात के स्कूल
निर्माण हाई स्कूल वस्त्रपुर दसक्रोई, अहमदाबाद
न्यू ट्यूलिप इंटरनेशनल स्कूल, बोपल अहमदाबाद
CBSE Show Cause Notice To 29 Schools: छत्तीसगढ़ के स्कूल
आधुनिक शैक्षणिक अकादमी बिलासपुर
इंटेलिजेंट पब्लिक स्कूल, बिलासपुर