केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए मेरिट छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। शुक्रवार को बोर्ड ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया। इसके साथ ही इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 23 दिसंबर तक इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं जो कि आवेदन की अंतिम तिथि है।

इन दो स्कॉलरशिप के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

— सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X 2024 स्कीम: बोर्ड ने ऐसी छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं जिन्होंने सीबीएसई बोर्ड से 2024 में कक्षा 10 पास की है और सीबीएसई से ही संबंधित स्कूलों में कक्षा 11वीं में पढ़ाई कर रही हैं। ऐसी छात्राएं मेरिट स्कॉलरशिप योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

— सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X 2023 (नवीनीकरण 2024) योजना: 2023 में प्रदान की जाने वाली सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप एक्स के नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

कौन कर सकता है अप्लाई?

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए सिर्फ वही बच्चियां आवेदन कर सकती हैं जो अपने परिवार की एकमात्र बच्चा वही हैं। इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो छात्र ने सीबीएसई से संबद्ध स्कूल से 60 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास की हो और वर्तमान में उसी स्कूल से 11वीं कक्षा में पढ़ रही हो।

कैसे करें अप्लाई?

सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप: आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।

इसके बाद ‘सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X-2024 REG’ पर क्लिक करें

फिर निर्दिष्ट छात्रवृत्ति आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

नए टैब में एप्लीकेशन टाइप fresh or renewal सेलेक्ट करें।

अब SGC-X Fresh Application or or renewal पर क्लिक करें।

अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें।

फॉर्म सबमिट कर दें भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।