सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) इस हफ्ते 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर सकता है। वहीं एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया है कि आधिकारिक डेटशीट जनवरी के दूसरे हफ्ते में जारी होगी। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा जनवरी मध्‍य में होगी और इसके मार्क्स फरवरी महीने में जारी किए जाएंगे। अधिकारी ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, “बोर्ड अभी परीक्षा की फॉर्मैलिटीज पर काम कर रहा है। ऐसे में डेटशीट जारी होने की कोई निश्चित तारीख बताना मुश्किल है। हालांकि डेटशीट जनवरी के दूसरी सप्ताह में ही जारी की जाएगी।” वहीं कुछ अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक, कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि डेटशीट 10 जनवरी से पहले जारी कर दी जाएगी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 2018 में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसी वजह से डेटशीट जारी होने में समय लग रहा है। हालांकि कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि सीबीएसई डेटशीट जारी करने में देर नहीं लगाएगा और 10 जनवरी से पहले डेटशीट जारी कर सकता है। पिछले सेशन (2017) के लिए भी डेटशीट 9 जनवरी को जारी कर दी गई थी। छात्र परीक्षा डेटशीट वेबसाइट cbse.nic.in और cbseacademic.in पर चेक कर सकेंगे।

गौरतलब है सीबीएसई ने दिसंबर 2017 में लंबे समय के बाद बोर्ड परीक्षा फरवरी महीने में होने की अफवाहों को खारिज कर दिया था। 2018 की बोर्ड परीक्षा फरवरी में होने के कयास लगाए जा रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा कॉपियों की अच्छी तरह से जांच हो सके,
इस लिए परीक्षा का समय एक महीना आगे बढ़ाने की खबरें सामने आ रही थीं। “एरर फ्री” मार्किंग के लिए परीक्षा का आयोजन फरवरी 2018 में होने की रिपोर्ट्स थीं लेकिन सीबीएसई ने दिसंबर में इन्हें खारिज कर दिया था।