CBSE CTET Admit Card 2024 Date and Time: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2024) का फॉर्म भर चुके कैंडिडेट्स के लिए जरूरी अपडेट सामने आई है। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को अभी तक एडिमट कार्ड जारी नहीं हुए हैं। परीक्षार्थी सीटीईटी एग्जाम सिटी स्लिप मिलने के बाद से ही अपने प्रवेश पत्र का इंतजार कर रहे हैं। एडमिट कार्ड की राह देख रहे उम्मीदवार इसलिए भी ज्यादा उतावले हो रहे हैं क्योंकि क्योंकि परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी, 2024 को होना है।

21 जनवरी में अब ज्यादा दिन का समय नहीं बचा है। तो एडमिट कार्ड का वेट कर रहे परीक्षार्थियों के लिए ताजा अपडेट यह है कि प्रवेश पत्र किसी भी वक्त रिलीज किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 17 या 18 जनवरी को सीबीएसई बोर्ड हॉल टिकट जारी कर देगा। हालांकि ये सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स हैं। सटीक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर वेरिफाई जरूर करना चाहिए।

सीबीएसई सीटीईटी जब अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर देगा तो परीक्षार्थी उसे डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सहित दूसरी डिटेल्स डालकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट जरूर ले लें। परीक्षा केंद्र पर आपरो अपने प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट लेकर जाना होगा।

बता दें कि CTET 2024 की परीक्षा रविवार, 21 जनवरी, 2024 को देश के 135 शहरों में आयोजित होगी। एग्जाम दो शिफ्ट में होंगे। पहली सुबह 9: 30 से 12 बजे तक चलेगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट की टाइमिंग दोपहर 2 से 4: 30 तक रखी गई है।