CBSE Class 12th Revaluation 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 13 मई 2024 को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया था। पहले बोर्ड की तरफ से कहा गया था कि रिजल्ट की तारीख 20 मई के बाद जारी की जाएगी। हालांकि बोर्ड ने 13 मई को परिणाम की घोषणा कर दी थी। पहले 12वीं के परिणाम जारी किए गए थे। उसके बाद 10वीं के परिणाम जारी किए गए थे। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद 12वीं कक्षा के जो स्टूडेंट्स अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं उनके लिए रिवैल्युएशन (पुनर्मूल्यांकन) की प्रक्रिया आज यानी 17 मई 2024 से शुरू कर दी गई है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की लास्ट डेट कब है?
सीबीएसई 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स अपने मार्क्स की वेरिफिकेशन और रिवैल्युएशन की प्रक्रिया के लिए 21 मई तक आवेदन कर सकते हैं। 21 मई को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। रिवैल्युएशन और मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए स्टूडेंट्स को फीस जमा करनी होगी। इस प्रक्रिया के बाद जो मार्क्स बोर्ड की ओर से दिए जाएंगे वही फाइनल मार्क्स होंगे।
12वीं का पासिंग प्रतिशत कितना रहा?
इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 16,21,224 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे। इसमें से 14,26,420 छात्रों ने परीक्षा पास कर ली थी। 1,22,170 स्टूडेंट्स को इस साल कंपार्टमेंट की श्रेणी में रखा गया है। इस साल 12वीं का पासिंग प्रतिशत 87.98 फीसदी रहा था।
कौन कर सकता है आवेदन?
सीबीएसई की ओर से कहा गया है कि मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स केवल मूल्यांकन की गई उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त की है वही रिवैल्युएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नई मार्कशीट होगी जारी
बोर्ड ने कहा कि आवेदन और शुल्क भुगतान सहित सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन ही पूरी होंगी। बोर्ड की तरफ से ये भी कहा गया है कि रिवैल्युएशन और मार्क्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के बाद अगर रिजल्ट में बदलाव होता है तो स्टूडेंट्स को कक्षा 12वीं की पुरानी मार्कशीट सरेंडर करनी होगी और उसके लिए नई मार्कशीट जारी की जाएगी।
पुनर्मूल्यांकन के लिए कितना है शुल्क
मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 मई से शुरू होकर 21 मई तक चलेगी। इसके लिए आवेदन करने का शुल्क 500 रुपए प्रति सब्जेक्ट है।
मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करने की तारीख 1 जून से 2 जून है। इसका शुल्क 700 रुपए प्रति आंसक बुक है।
रिवैल्युएशन ऑफ आंसर का समय 6 जून से 7 जून है। इसमें स्टूडेंट्स को 100 रुपए प्रति सवाल का शुल्क अदा करना होगा।