CBSE Class 12th Result Declared Know The Passing Percentage: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। इस बार 12वीं में छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। छात्राओं का पास प्रतिशत 94.54 फीसदी और छात्रों का 91.25 फीसदी दर्ज किया गया है।
12वीं का फाइनल रिजल्ट (CBSE 12th Result 2022) टर्म वन की परीक्षा का 30 प्रतिशत और टर्म टू परीक्षा का 70 प्रतिशत वेटेज से तैयार किया गया है। इस साल बोर्ड ने कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.71 प्रतिशत दर्ज किया। त्रिवेंद्रम क्षेत्र ने 98.83 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
दिल्ली क्षेत्र ने सीबीएसई 12वीं में इस साल 96.29 फीसदी पास प्रतिशत दर्ज किया है। 2019 में दिल्ली क्षेत्र ने 91.87 पास प्रतिशत हासिल किया था, जबकि 2020 में यह सुधरकर 94.39 प्रतिशत हो गया। 2021 में बोर्ड ने कोरोना महामारी के कारण 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की थी।
रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा उमंग ऐप पर भी चेक किए जा सकते हैं। छात्र डिजिलॉकर पर अपनी मार्कशीट तुरंत एक्सेस कर सकते हैं। सीबाएसई ने जुलाई के आखिरी सप्ताह में रिजल्ट घोषित करने की योजना बनाई थी, लेकिन रिजल्ट की आधिकारिक डेट नहीं जारी की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब जल्द ही सीबीएसई 10वीं के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे।
पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है। 10वीं और 12वीं के नतीजे आंतरिक मूल्यांकन के जरिए घोषित किए गए थे।
How to Check CBSE 12th Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
2.होम पेज पर दिए गए CBSE 12th Result 2022 के लिंक पर क्किल करें।
3.रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
4.रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
5.अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।