CBSE Class 12 Revaluation Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं का रिवैल्यूएशन/वेरिफिकेशन रिजल्ट जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट रहने वाले जिन छात्रों ने रिवैल्यूएशन/वेरिफिकेशन के लिए आवेदन किया था वह सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और सिक्योरिटी पिन की जरूरत पड़ेगी। यह क्रेडेंशियल एडमिट कार्ड पर उपलब्ध होंगे।
रिवैल्यूएशन और वेरिफिकेशन के लिए किसने किया था आवेदन?
बता दें कि रिवैल्यूएशन और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया मुख्य परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद शुरू होती है जो स्टूडेंट अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं होते वह इस प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्र अपने रिजल्ट से असंतुष्ट होते हैं तो वो दोबारा से अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अप्लाई करते हैं। इस प्रक्रिया में कॉपी दोबारा से चेक की जाती है और मार्क्स की गणना फिर से होती है।
कैसे चेक करें रिवैल्यूएशन और वेरिफिकेशन का रिजल्ट?
स्टूडेंट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर 2025 Results सेक्शन में “Class XII- After Re-evaluation/Verification – Lot 1 Result 2025 – Announced on 17th July 2025″ पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज ओपन होगा यहां पर अपने क्रेडेंशियल (रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और सिक्योरिटी पिन) दर्ज कर Submit करें।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट आउट निकाल लें।
कैसा रहा था मुख्य परीक्षा परिणाम?
इस साल सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की मुख्य परीक्षा का पास प्रतिशत 88.39% रहा था। मुख्य परीक्षा परिणाम में 91.64% लड़कियां पास हुई थीं। वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 85.70 फीसदी रहा था। इस साल कुल 1704367 स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से कुल 1692794 स्टूडेंट्स परीक्षा में उपस्थित हुए थे। पास होने वाले कुल छात्रों की संख्या 1496307 है।