CBSE 10th 12th Results: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई द्वारा 2025 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाने की उम्मीद है। पिछले रुझानों के आधार पर परिणाम मई के मध्य तक जारी होने की संभावना है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। अपनी मार्कशीट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और जन्मतिथि सहित लॉगिन विवरण देना होगा।
CBSE परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को सभी विषयों में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। बोर्ड 9-पॉइंट ग्रेडिंग सिस्टम भी प्रदान करता है जिसमें A1 उच्चतम ग्रेड होता है और E सबसे कम होता है। प्रत्येक ग्रेड के अंकों की एक संगत श्रेणी होती है। उदाहरण के लिए 91 से 100 के बीच के अंकों को A1 दिया जाता है, 81 से 90 के बीच के अंकों को A2 दिया जाता है, और इसी तरह आगे भी है।
क्यों कैंसिल हो गई 22 अप्रैल को दूसरी पाली में हुई आरआरबी जेई की परीक्षा? यहां जानिए वजह
सीबीएसई नहीं जारी करता है टॉपर्स लिस्ट
गौरतलब है कि सीबीएसई टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं करता है। यह 10वीं और 12वीं के उन शीर्ष 0.1 प्रतिशत छात्रों को मेरिट सर्टिफिकेट जारी करेगा, जिन्होंने सबसे ज़्यादा अंक हासिल किए हैं। अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए टॉपर्स की सूची जारी नहीं की जाएगी। बोर्ड ने आगे कहा है कि वह छात्रों को द्वितीय या तृतीय श्रेणी नहीं देता है।
पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट?
पिछले साल सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड के नतीजों में 93.60 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, जबकि कक्षा 12वीं बोर्ड के नतीजों में 87.98 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। कक्षा 10वीं में लड़कियों ने लड़कों से 2.04 प्रतिशत और कक्षा 12वीं में 6.40 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया।
मुगलकाल आउट और महाकुंभ शामिल, NCERT ने 7वीं की किताब में जोड़े भारतीय परंपरा के नए चैप्टर्स
कैसे देख सकते हैं रिजल्ट
सीबीएसई क्लास 10 और 12 का रिजल्ट आप इन वेबसाइट्स और तरीकों से देख सकते हैं।
cbseresults.nic.in
results.cbse.nic.in
cbse.nic.in
cbse.gov.in
digilocker.gov.in
डिजिलॉकर ऐप
उमंग ऐप
एसएमएस
परीक्षा संगम पोर्टल