सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन(CBSE) ने 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा और इंटरनल असेस्मेंट की डेटशीट जारी कर दी है। प्रैक्टिकल परीक्षा 16 जनवरी 2018 से शुरू होंगी। सभी सीबीएसई एफिलिएट स्कूलों के लिए यह शेड्यूल जारी किया गया है। सीबीएसई एफिलिएट स्कूलों में आगामी 16 जनवरी से प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू हो जाएंगी। प्रैक्टिकल परीक्षा के नतीजे फरवरी 2018 में जारी किए जाएंगे। स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे 25 फरवरी तक प्रैक्टिकल के मार्क्स वेबसाइट पर अपलोड कर दें। इसके अलावा मार्किंग स्कीम भी सीबीएसई ने जारी की है। छात्र शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर देख सकते हैं। शेड्यूल देखने के लिए ‘examination-related materials’ के टैब पर क्लिक करें। इसमें आप मार्किंग स्कीम देख सकते हैं।
10वीं और 12वीं दोनों की मार्किंग स्कीम देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट की घोषणा होना अभी बाकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड परीक्षा की डेटशीट दिसंबर महीने के अंत तक अन्यथा जनवरी 2018 के पहले हफ्ते में जारी हो सकती है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन की स्थापना 3 नवंबर, 1962 में हुई थी। इसका मुख्यालय दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में स्थित है। बता दें देशभर में शिक्षा के विकास के लिए सीबीएसई काम करता है। इसका काम एकेडमिक प्रोग्राम्स तैयार कराना और परीक्षाओं का आयोजन कराने का है। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन सीबीएसई द्वारा ही कराया जाता है। देशभर के केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय और अन्य प्राइवेट स्कूल सीबीएसई से एफिलिएटिड हैं।
