केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2025 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। इस बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए एक खास व्यवस्था करने जा रहा है। दरअसल, बोर्ड ने सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि जहां भी बोर्ड परीक्षा होगी उस एग्जाम हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए।
कैमरा नहीं हुआ तो उस स्कूल में नहीं होगा सेंटर
बोर्ड ने सभी संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपल को एक अधिसूचना जारी कर यह कहा है कि 2025 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं उसी एग्जाम हॉल में आयोजित होंगी जहां सीसीटीवी कैमरा लगा होगा। बोर्ड ने यह साफ किया है कि अगर किसी स्कूल में कैमरा नहीं हुआ तो वहां एग्जाम सेंटर नहीं दिया जाएगा। बता दें कि 2025 की बोर्ड नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत आयोजित होगी।
44 लाख से अधिक स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम
सीबीएसई ने दावा किया है कि इस साल लगभग 44 लाख छात्र कक्षा 10 और 12 की परीक्षा देंगे। हाल ही में बोर्ड ने बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया था। रजिस्ट्रेशन विंडो 16 अक्टूबर तक खुली रहेगी। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई बड़े पैमाने पर सुचारू और निष्पक्ष तरीके से परीक्षा आयोजित करने की दिशा में काम कर रहा है। बोर्ड ने इसीलिए एक सीसीटीवी नीति विकसित की है, जिसके तहत शैक्षणिक संस्थानों को हाई रिज़ॉल्यूशन वाले कैमरे लगाने के लिए कहा गया है।
दो महीने पहले से ही शुरू हो रिकॉर्डिंग
बोर्ड ने कहा है कि कक्षा 10 और 12 के परिणामों की घोषणा की तारीख से कम से कम दो महीने के लिए परीक्षा हॉल की रिकॉर्डिंग को ठीक से संग्रहीत किया जाना चाहिए। यह सुनिश्चित करना है कि बोर्ड द्वारा उनकी समीक्षा करने की स्थिति में रिकॉर्डिंग को आसानी से प्राप्त किया जा सके। कैमरों की फुटेज को केवल अधिकृत कर्मियों द्वारा ही एक्सेस किया जा सके।
इसके अलावा सीबीएसई ने स्कूलों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि कैमरों में पैन, टिल्ट और ज़ूम के विकल्पों के साथ विशिष्ट क्षेत्रों या छात्रों की गतिशील निगरानी हो। स्कूलों के लिए यह याद रखना भी महत्वपूर्ण है कि इसका खर्च बोर्ड द्वारा वहन नहीं किया जाएगा।