CBSE ने 12वीं की इंग्लिश विषय की बोर्ड परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है। अब से परीक्षा में तीन की जगह पर सिर्फ दो पैसेज सेक्शन होंगे। परीक्षा में स्टूडेंट्स को 5 MCQs, 9 वेरी शॉर्ट आन्सर टाइप और 3 शॉर्ट आन्सर टाइप सवालों के जवाब लिखने होंगे। ये प्रश्न पहले पैसेज सेक्शन में होंगे। वहीं दूसरे पैसेज सेक्शन में 2 लॉन्ग आन्सर टाइप प्रश्न होंगे। सेक्शन ए में कुल प्रश्नों की संख्या को 24 से कम कर 19 कर दिया है। पूरे प्रश्न पत्र के प्रश्नों की संख्या की बात करें तो यह 40 से कम करके 35 कर दी गई है। स्टूडेंट्स नोटिफिकेशन सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर देख सकते हैं। बोर्ड ने इंग्लिश (कोर) एग्जाम पैटर्न में यह बदलाव कमिटी ऑफ कोर्सेज ऑफ दी बोर्ड एंड सबजेक्ट एक्सपर्ट्स और विभिन्न स्टेकहोल्डर्स से सुझाव मिलने के बाद किए हैं।
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं हर साल मार्च महीने में आयोजित होती हैं लेकिन आगामी बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2019 में होंगी। बोर्ड ने 26 सितंबर को परीक्षाएं फरवरी महीने में कराने का ऐलान किया था। बोर्ड स्किल एजुकेशन (वोकेशनल) और संबंधित विषयों की परीक्षा फरवरी में कराएगा। CBSE ने यह फैसला दिल्ली हाई कोर्ट के 11 जुलाई, 2018 के आदेश के बाद लिया। दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी और सीबीएसई को सुनिश्चित करने को कहा था कि वह अकादमिक साल ऐसे समय पर शुरू करें जिससे कि सीबीएसई बोर्ड के रीवैलुएशन रिजल्ट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए कटऑफ निर्धारित करते समय ध्यान में रखा जा सके।
40 विभिन्न वोकेशनल सबजेक्ट्स के अलावा बोर्ड टायपोग्राफी और कम्प्यूटर एप्लिकेशन्स (इंग्लिश), वेब एप्लिकेशन्स, ग्राफिक्स, ऑफिस कम्यूनिकेशन आदि विषयों की परीक्षा भी फरवरी 2019 में कराएगा। इनमें अधिकतम परीक्षाएं प्रैक्टिल बेस्ड हैं। डेटशीट पहले जारी होने से स्टूडेंट्स की सुविधा के मद्देनजर बोर्ड मेन और रीवैलुएशन रिजल्ट्स जल्दी जारी कर देगा जिससे उन्हें यूनिवर्सिटीज में दाखिला लेने में आसानी होगी।
