CBSE ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है। दिल्ली में किसान आंदोलन को देखते हुए बोर्ड द्वारा ये गाइडलाइन जारी की गई है। दिल्ली में ट्रैफिक की स्थिति बन सकती है, उस वजह से CBSE ने कहा है कि छात्र समय से पहले घर से निकलें और सुबह 10 बजे तक परीक्षा सेंटर पर पहुंच जाएं।

माना जा रहा है कि किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली में ट्रैफिक की स्थिति बन सकती है। कई रूट्स पर डायवर्जन भी संभव है, इसी वजह से है छात्रों से समय से पहले घर से निकलने के लिए कहा गया है। जोर देकर बोला गया है कि अगर कोई छात्र सुबह 10 बजे तक परीक्षा सेंटर पर नहीं पहुंचेगा तो उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी। दूसरे राज्यों के छात्रों के लिए भी कहा गया है कि समय से पहले ही परीक्षा सेंटर पर पहुंचने के लिए कहा गया है। बताया गया है कि 10 बजे से पहले ही पहुंचा जाए तो ज्यादा बेहतर रहेगा।

वैसे इस बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को डिवीजन, रैंक या एग्रीगेट मार्क्स नहीं दिए जाएंगे। नई शिक्षा पॉलिसी 2020 को लागू करने के लिए शिक्षा जगत में कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड के इस कदम से बोर्ड परीक्षार्थियों पर रिजल्ट का कम प्रेशर रहेगा और वह अपनी तैयारी बेहतर तरीके से कर पाएंगे।

इस बारे में सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2024 में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को कोई समग्र डिवीजन, डिस्टिंक्शन या एग्रीगेट नहीं देगा। इसके अलावा बोर्ड ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि 10वीं, 12वीं में अंकों के प्रतिशत की गणना भी सीबीएसई के द्वारा नहीं की जाएगी।