CBSE Board Exam Date 2019: Central Board of Secondary Education (CBSE) शुक्रवार (5 अक्टूबर) तक 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर देगा। शेड्यूल आप सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट http://www.cbse.nic.in पर चेक कर सकेंगे। सीबीएसई एग्जाम सेल के एक अधिकारी ने बताया, “बोर्ड डेटशीट तैयार करने के अंतिम चरण में है। परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल शुक्रवार तक सामने आ जाएगा।” बता दें हर वर्ष सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं मार्च महीने में आयोजित होती हैं लेकिन आगामी परीक्षाएं फरवरी 2019 में आयोजित होंगी। बोर्ड ने 26 सितंबर को परीक्षाएं फरवरी महीने में कराने का ऐलान कर दिया था। बोर्ड स्किल एजुकेशन (वोकेशनल) और संबंधित विषयों की परीक्षा फरवरी में कराएगा।

बता दें CBSE ने यह फैसला दिल्ली हाई कोर्ट के 11 जुलाई, 2018 के आदेश के मद्देनजर लिया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी और सीबीएसई को सुनिश्चित करने को कहा था कि वह अकादमिक साल ऐसे समय पर शुरू करें जिससे कि सीबीएसई बोर्ड के रीवैलुएशन रिजल्ट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए कटऑफ निर्धारित करते समय ध्यान में रखा जा सके। 40 विभिन्न वोकेशनल सबजेक्ट्स के अलावा बोर्ड टायपोग्राफी और कम्प्यूटर एप्लिकेशन्स (इंग्लिश), वेब एप्लिकेशन्स, ग्राफिक्स, ऑफिस कम्यूनिकेशन आदि विषयों की परीक्षा भी फरवरी 2019 में कराएगा। इनमें अधिकतम परीक्षाएं प्रैक्टिल बेस्ड हैं।

डेटशीट पहले जारी होने से स्टूडेंट्स की सुविधा के मद्देनजर बोर्ड मेन और रीवैलुएशन रिजल्ट्स जल्दी जारी कर देगा जिससे उन्हें यूनिवर्सिटीज में दाखिला लेने में आसानी होगी। बता दें पिछले अकादमिक वर्ष की बोर्ड परीक्षाएं मार्च से अप्रैल के बीच हुई थीं। परीक्षा के लिए 10.76 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से 10.20 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे।