इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र इन दिनों एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। यह इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा। बोर्ड जल्द ही प्रवेश पत्र जारी करने वाला है। बता दें कि जो रेगुलर स्कूल जाने वाले छात्र परीक्षा में बैठेंगे उन्हें एडमिट कार्ड ऑनलाइन भी मिल जाएंगे और स्कूल से भी प्राप्त कर सकते हैं। स्कूल प्रशासन को एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने होंगे। एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी होंगे।

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?

बता दें कि एडमिट कार्ड वो जरूरी दस्तावेज है जिसके बिना छात्रों को एग्जाम सेंटर पर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के प्रवेश पत्र 26 जनवरी के बाद कभी भी जारी कर सकता है। हालांकि अभी बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड जारी किए जाने की कोई ऑफिशियल डेट नहीं बताई गई है, लेकिन माना जा रहा है कि फरवरी के पहले सप्ताह तक एडमिट कार्ड जारी हो जाएंगे।

कब शुरू होंगी परीक्षा?

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड एग्जाम का आगाज 15 फरवरी से होगा। 10वीं की परीक्षा 18 मार्च को तो वहीं 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को समाप्त होंगी। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट http://www.cbse.gov.in से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं या जिस स्कूल में वे पढ़ रहे हैं वहां से भी एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि यदि आवश्यक हो तो वे अपने दस्तावेज पर स्कूल प्रिंसिपल के हस्ताक्षर अवश्य करवाएं।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट http://www.cbse.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Admit Card का लिंक होगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज खुलेगा वहां अपनी क्लास, जन्मतिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।

अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।