केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इस साल से 10वीं की साल में दो बार बोर्ड परीक्षा का सिस्टम शुरू कर देगा। इसको लेकर बोर्ड की ओर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। बुधवार (27 अगस्त 2025) को सीबीएसई की ओर से सभी स्कूलों के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जिसमें बोर्ड ने सभी स्कूलों को 10वीं की पहली बोर्ड परीक्षा और 12वीं की मुख्य परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स की LOC यानी लिस्ट ऑफ कैंडिडेट जमा कराने का शेड्यूल जारी किया।
इसी LOC से तैयार होंगे एडमिट कार्ड
सीबीएसई के नोटिस के अनुसार, 2025-26 की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में अभ्यर्थियों की सूची (एलओसी) जमा करना एक महत्वपूर्ण कदम है। स्कूलों को अभ्यर्थियों का सटीक विवरण अपलोड करना आवश्यक है, क्योंकि इस डेटा का उपयोग सीधे एडमिट कार्ड बनाने, परीक्षा रिकॉर्ड तैयार करने और प्रमाण पत्र जारी करने के लिए किया जाएगा। इसीलिए बोर्ड की ओर से यह साफ शब्दों में कहा गया है कि LOC जमा कराने में किसी तरह की गलती के गंभीर परिणाम स्कूलों को झेलने पड़ सकते हैं।
LOC में यह जानकारी देंगे स्कूल
सीबीएसई ने स्कूलों से जो LOC मांगी है उसमें स्टूडेंट्स का डेटा उपलब्ध कराया जाएगा। छात्रों की एक डेटा वेरीफिकेशन स्लिप स्कूलों की तरफ से जारी होगी जिसमें परीक्षार्थी का नाम, माता-पिता/अभिभावक का नाम, जन्मतिथि, फोटो, हस्ताक्षर, APAAR ID और बोर्ड परीक्षा विषय की जानकारी दी जाएगी। इस जानकारी में किसी तरह के सुधार की गुंजाइश नहीं होगी इसलिए स्कूलों की यह जिम्मेदारी है कि वह छात्रों की सही जानकारी मुहैया कराएं।
कब तक जमा करा सकते हैं LOC?
बोर्ड को यह जानकारी स्कूलों की तरफ से निर्धारित समय के भीतर मुहैया करानी होगी। स्कूल सितंबर 2025 में एलओसी ऑनलाइन जमा करना शुरू कर सकते हैं। बिना विलंब शुल्क के जमा करने की समयसीमा अक्तूबर 2025 है। निजी उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया अक्टूबर 2025 में शुरू होगी। भारतीय स्कूलों को पांच विषयों तक के लिए प्रति अभ्यर्थी 1,500 रुपये का शुल्क देना होगा। अतिरिक्त विषय को 300 रुपए शुल्क होगा।