केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द ही अगले साल होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी करेगा। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, बोर्ड एग्जाम की डेट शीट 28 नवंबर 2024 से दिसंबर के पहले हफ्ते तक कभी भी जारी हो सकती है। जो भी उम्मीदवार अगले साल होने वाले बोर्ड एग्जाम में उपस्थित होने वाले हैं वह डेट शीट के लिए सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर लेटेस्ट अपडेट के लिए विजिट करते रहें।

जनवरी में शुरू होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम

बता दें कि बोर्ड ने एग्जाम शुरू होने की डेट तो जारी कर दी है, लेकिन अभी पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया है। बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगे। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगी। सीबीएसई विंटर-बाउंड स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 नवंबर से 5 दिसंबर, 2024 तक जारी रहेंगी। बता दें कि बोर्ड ने जब इस साल की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया था तो तभी अगले साल की परीक्षा की तारीख जारी कर दी थी।

44 लाख स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम

बता दें कि अगले साल यानी 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में भारत के 8,000 स्कूलों और विदेशों के 26 अन्य स्कूलों के बच्चों को मिलाकर कुल 44 लाख स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं में उपस्थित होंगे। परीक्षा के लिए अपनी उपस्थिति को वैध बनाने के लिए उम्मीदवारों की हाजिरी कम से कम 75 फीसदी पूरी होनी चाहिए।

पिछले साल कब जारी हुई थी डेट शीट?

इस साल की बात करें तो 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित हुई थी। वहीं डेट शीट 12 दिसंबर 2023 को जारी की गई थी। 5 अगस्त 2024 को सीबीएसई ने कक्षा 10वीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम का रिजल्ट जारी किया था। यह परीक्षाएं 15 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक आयोजित हुई थी।