CBSE 10th Result 2019: Central Board of Secondary Education (CBSE), सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। CBSE Class 10th Result आज जारी किया गया। 12वीं का रिजल्ट जारी करने के तरीके को देखते हुए लग रहा था कि 10वीं का रिजल्ट भी बोर्ड ऐसे ही जारी करेगा, और बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट भी 12वीं के रिजल्ट की ही तरह अचानक जारी किया। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जारी किया गया।

CBSE 10th Result 2019: Check Result Here

जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट मोबाइल ऐप, वेबसाइट SMS समेत कई तरीकों से चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट फोन करके भी पता कर सकते हैं इसके लिए सीबीएसई ने नंबर जारी किया है। cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर चेक कर पाएंगे। इसके अलावा स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके  भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। अगर आपको फोन से रिजल्ट चेक करना है तो दिल्ली के स्टूडेंट्स 24300699 नंबर पर कॉल करके अपना रिजल्ट जान सकते हैं। दिल्ली से बाहर के स्टूडेंट्स को 011 24300699 पर कॉल करना होगा।।

CBSE Class 10th Result 2019 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

CBSE Board Class 10th Result 2019 at http://www.cbse.nic.in, http://www.cbseresults.nic.in LIVE Updates:

09:07 (IST)07 May 2019
इतने स्टूडेंट्स ने किया 90 फीसदी से ज्यादा स्कोर

साल 2019 में 2,25,143 स्टूडेंट्स के 90 फीसदी से ज्यादा नंबर आए हैं। यह संख्या काफी बढ़ी है। 2018 में 90 फीसदी से ज्यादा नंबर लाने वालों की संख्या 1,31,493 थी।

08:52 (IST)07 May 2019
CBSE Board Class 10th Result 2019: स्कूलों का यह रहा पासिंग पर्सेंटेज

केंद्रीय विद्यालय 99.47 फीसदी
जवाहर नवोदय विद्यालय 98.57 फीसदी
प्राइवेट स्कूल 94.15 फीसदी
सेंट्रल तिब्बतन स्कूल 91.82 फीसदी
सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल 76.95 फीसदी
सरकारी स्कूल 71.91 फीसदी

08:31 (IST)07 May 2019
CBSE Board Class 10th Result 2019: 94.74 फीसदी रहा है रिजल्ट

इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं में लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 92.45 फीसदी रहा है। वहीं लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 90.14 फीसदी रहा है। इसके अलावा सबसे बेस्ट रिजल्ट ट्रांसजेंडर्स का रहा है। उनका रिजल्ट 94.74 फीसदी रहा है।

08:11 (IST)07 May 2019
CBSE Board Class 10th Result 2019: 2019 में बढ़ गया पासिंग पर्सेंटेज

इस साल सीबीएसई बोर्ड में 17,61,078 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। इनमें से 16,04,428 स्टूडेंट्स पास हो गए हैं। मतलब इस साल कुल पासिंग पर्सेंटेज 91.10 फीसदी रहा है। साल 2018 में पासिंग पर्सेंटेज 86.70 फीसदी था।

07:55 (IST)07 May 2019
CBSE 10th Result 2019 Live Updates: प्ले स्टोर से डाउनलोड करें रिजल्ट देखने के लिए ऐप

उमंग ऐप को को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के जरिए सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट चेक किया जा सकता है। इस पर अपनी जानकारी जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि देनी होगी।

07:13 (IST)07 May 2019
CBSE Board Class 10th Result 2019: टॉप पर ट्रांसजेंडर

लड़कों का रिजल्‍ट जहां 90.14 प्रतिशत तथा लड़कियों का रिजल्‍ट 92.45 प्रतिशत रहा, ट्रांसजेन्‍डर स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट सबसे बेहतर रहा। ट्रांसजेन्‍डर स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट इस वर्ष 94.74 प्रतिशत रहा है। पिछले वर्ष ट्रांसजेंडर स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट 83.33 प्रतिशत रहा था।

19:33 (IST)06 May 2019
देशभर से हैं टॉपर्स

कुल 13 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है। जॉनपुर, मेरठ से 1-1, पंजाब के बठिंडा, हरियाणा के अंबाला से 1-1 टॉपर, अजमेर के जामनगर और राजस्थान के जयपुर से 1-1 टॉपर, केरल के पलक्कड़ से 1 टॉपर।

18:30 (IST)06 May 2019
इस वर्ष यूपी के छात्रों का रहा है दबदबा

इस साल उत्तर प्रदेश (यूपी) के छात्रों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) परीक्षा के नतीजों में दबदबा बनाया है। गुरुवार को घोषित सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम में, हंसिका शुक्ला और कनिका अरोड़ा ने कंबाइंड रूप से टॉप किया था जो कि दोनो उत्तर प्रदेश के स्कूलों से थीं। यहां तक कि सीबीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम में, जिसे आज घोषित किया गया है, शीर्ष रैंक पर संयुक्त रूप से 13 छात्र छात्राएं हैं जिसमें से आठ यूपी से हैं।

17:27 (IST)06 May 2019
ये हैं 13 टॉपर्स के नाम

भावना सिवदास (F) अंक - 499
आर्यन झा (M) अंक - 499
तरुण जैन (F) अंक - 499
दिवजोत कौर (F) अंक - 499
मान्या (M) अंक - 499
योगेश कुमार गुप्ता (M) अंक - 499
सिद्धांत (M) अंक - 499
दिव्यांश (M) अंक - 499
शिवानी (F) अंक - 499
इश मदन (M) अंक - 499
अपूर्वा जैन (F) अंक - 499
अंकुर मिश्रा (M) अंक - 499
वत्सल (M) अंक - 499

16:49 (IST)06 May 2019
ट्रांसजेंडर का रिजल्‍ट लड़के और लड़कियों दोनो से बेहतर

लड़कों का रिजल्‍ट जहां 90.14 प्रतिशत तथा लड़कियों का रिजल्‍ट 92.45 प्रतिशत रहा, ट्रांसजेन्‍डर स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट सबसे बेहतर रहा। ट्रांसजेन्‍डर स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट इस वर्ष 94.74 प्रतिशत रहा है। पिछले वर्ष ट्रांसजेंडर स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट 83.33 प्रतिशत रहा था।

16:15 (IST)06 May 2019
स्‍मृति ईरानी की बेटी ने स्‍कोर किये 82 प्रतिशत

केन्‍द्रीय टेक्‍सटाइल मिनिस्‍टर स्‍मृति ईरान की बेटी ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 82 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। पिछले हफ्ते स्‍मृति ईरानी ने अपने बेटे का इंटरमीडिएट के रिजल्‍ट की भी ट्वीट कर जानकारी दी थी।

16:02 (IST)06 May 2019
प्रकाश जावडे़कर ने छात्रों को दी बधाई

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर ने अपने ट्वीट में सफल हुए छात्रों को बधाई दी है।

15:45 (IST)06 May 2019
13 छात्रों ने एक साथ किया टॉप

इस बार सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 13 छात्रों ने एक साथ टॉप किया है। टॉपर्स के 500 में से 499 अंक हैं।

15:15 (IST)06 May 2019
बिना कॉन्फ्रेंस के जारी किया गया है रिजल्ट

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी के 82% नंबर आए हैं। इस बार 10वीं रिजल्ट (CBSE Class 10 Result) में सीबीएसई कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने जा रहा है।

14:54 (IST)06 May 2019
आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा यहां भी रिजल्ट देख पाएंगे स्टूडेंट्स

ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स पर भी रिजल्ट देख पाएंगे
cbse.examresults.net
delhi.indiaresults.com
results.gov.in

14:25 (IST)06 May 2019
इतने स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म

2018 में, CBSE 10वीं की परीक्षाएं 4453 केंद्रों के माध्यम से आयोजित की गई थीं, जिसमें करीब 16.38 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। इन सभी छात्रों को परीक्षा परिणामों का बेसब्री से इंतजार है।

14:18 (IST)06 May 2019
CBSE 10th Result 2019 Live Updates: प्ले स्टोर से डाउनलोड करें रिजल्ट देखने के लिए ऐप

उमंग ऐप को को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के जरिए सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट चेक किया जा सकता है। इस पर अपनी जानकारी जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि देनी होगी।

14:15 (IST)06 May 2019
CBSE 10th Result 2019 SMS से यूं करें र‍िजल्‍ट

CBSE के छात्र एसएमएस के जर‍िए र‍िजल्‍ट देख सकते हैं. इसके ल‍िए अलग अलग नंबर जारी क‍िए हैं। MTNL यूजर्स को अपना रोल नंबर और क्‍लास की ड‍िटेल 52001 पर, BSNL यूजर्स को 57766 पर, Aircel यूजर्स को 5800002 पर, आइड‍िया यूजर्स को 55456068 पर, एयरटेल यूजर्स को 54321202 पर भेजनी होगी।

13:55 (IST)06 May 2019
CBSE Board Class 10th Result 2019: बिना इंटरनेट के भी रिजल्ट जारी होते ही होगा आपके फोन पर

इस साल Microsoft एसएमएस ऑर्गेनाइज़र ऐप के माध्यम से सीबीएसई परिणामों की मेजबानी करेगा। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए, छात्रों को एसएमएस ऑर्गनाइज़र पर प्री-रजिस्टर करना होगा। सीबीएसई का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र या उनके माता-पिता संबंधित स्कोर प्राप्त करेंगे, भले ही वे इंटरनेट से कनेक्ट न हों।

13:53 (IST)06 May 2019
CBSE 10th Result 2019 Live Updates: ऐसे भी देख सकते हैं रिजल्ट

सीबीएसई के 10वीं के रिजल्ट को आपके मोबाइल पर दिखाने के लिए Microsoft एसएमएस सेवा भी लेकर आया है। इस रिजल्ट को देखने के लिए छात्र पहले से सदस्यता ले सकते हैं और अपना रिजल्ट सीधे अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त कर सकते हैं।