CBSE Board Class 10, Class 12 Remaining Exam Date Sheet 2020 Latest update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम के साथ-साथ पहली कक्षा से लेकर 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए बड़ा ऐलान किया है। यूपी बोर्ड (UP Board exam 2020) द्वारा लिए फैसले के बाद, सीबीएसई ने भी पहली से कक्षा 8वीं तक के छात्रों को पास करके अगली क्लास में प्रमोट करने का फैसला लिया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Ministry of Human Resource Development, HRD) ने CBSE के लिए एक निर्देश जारी किया कि देश में कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी छात्रों को लॉकडाउन के चलते अगली कक्षा के लिए प्रमोट किया जाए। इसके बाद, बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://www.cbse.nic.in पर नोटिस जारी किया है। एचआरडी मंत्रालय और सीबीएसई ने यह फैसला भारत में नॉवेल कोरोना वायरस COVID-19 प्रकोप से बचाव के तौर पर चल रहे 21 दिन लॉकडाउन के कारण लिया है। भारत में 14 अप्रैल 2020 तक लॉकडाउन घोषित है, जिस दौरान सभी को अपने-अपने घरों में रहने के लिए कहा गया है।

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

दरअसल, नोटिस के मुताबिक पहली से 8वीं क्लास के स्टूडेंट्स अगली क्लास में प्रमोट किए गए हैं जबकि 9वीं और 11वीं के छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट करने की जिम्मेदारी सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों पर छोड़ दी है। जिन स्कूलों में परीक्षा, प्रैक्टिकल, कॉपियों की जांच आदि जरूरी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है वे छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट करने का फैसला ले सकते हैं। हालांकि, 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की तारीखों (CBSE Board Exam 2020 Date) का तय होना अभी बाकी है। एंट्रेस एग्जाम से लेकर बाकी सभी पहलूओं को ध्यान रखते हुए जल्द ही बोर्ड एग्जाम की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। लेकिन अनुमान लगाना गलत नहीं होगा कि बोर्ड परीक्षाएं 14 अप्रैल तक स्थगित रहेंगी, क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने 21 दिन की देशबंदी यानी लॉकडाउन किया है।

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates

Live Blog

19:37 (IST)04 Apr 2020
12वीं क्लास के लिए ये एग्जाम होंगे आयोजित

पूर्वी दिल्ली में स्थित स्कूलों में 12वीं क्लास के लिए अंग्रेजी इलेक्टिव - एन, 2. अंग्रेजी इलेक्टिव -सी, इंग्लिश कोर, गणित, इकोनॉमिक्स, बायोलॉजी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, फीजिक्स, अकाउंट्स और केमिस्ट्री की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

19:02 (IST)04 Apr 2020
ऑफलाइन होंगे टेस्ट

9वीं और 11वीं क्लास के जो स्टूडेंट्स इस बार पास नहीं हो पाएंगे वे स्कूल द्वारा आयोजित किए गए टेस्ट में हिस्सा ले सकेंगे। ये टेस्ट ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में कराए जाएंगे।

18:33 (IST)04 Apr 2020
इस आधार पर 9वीं 11वीं में पास होंगे

कोरोनावायरस महामारी के चलते पैदा हुई स्थिति को ध्यान में रखते हुए विदेशों में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की लंबित परीक्षाएं नहीं आयोजित की जाएंगी। 9वीं और 11वीं क्लास के स्टूडेंट्स को प्रोजेक्ट्स, टेस्ट, टर्म एग्जाम आदि के आधार पर पास करने के लिए कहा गया है।

18:01 (IST)04 Apr 2020
जल्द जारी किए जाएंगे निर्देश

परीक्षा दोबारा शुरू करने से पहले सभी हितधारकों को लगभग 10 दिन पहले सूचित कर दिया जाएगा। अंकन और मूल्यांकन के लिए निर्देश जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।

17:40 (IST)04 Apr 2020
Arogya Setu app

चल रहे कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन के बीच में, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE, ने सभी स्कूल प्रिंसिपलों को Arogya Setu app के बारे में लिखा है। CBSE का पत्र HRD मंत्रालय के सचिव द्वारा सरकारी संगठनों और निकायों जैसे UGC, NIOS आदि को Arogya Setu app के बारे में लिखे जाने के बाद आता है। इसके बाद, CBSE ने स्कूल प्रिंसिपलों से कहा है कि वे शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों के सदस्यों को ऐप के बारे में सूचित करें।

17:11 (IST)04 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020 LIVE Updates: 10वीं क्‍लास के लिए 6 विषयों का होगा एग्जाम

परिपत्र में कहा गया है, “जब बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की स्थिति में होगा, तो परीक्षा केवल 29 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा।” इसमें से 10वीं क्‍लास के लिए 6 विषय तथा 12वीं क्‍लास के लिए 23 विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। कुल 29 प्रमुख विषयों की परीक्षाएं दोबारा आयोजित की जाएंगी।

16:36 (IST)04 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020 LIVE Update: केवल जरूरी सब्जेक्ट्स के एग्जाम

CBSE ने एक हालिया परिपत्र में कहा है कि इन छात्रों के लिए केवल प्रमुख विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह निर्णय सिर्फ एक बार के लिए लिया जा रहा है। बोर्ड ने कहा, “बोर्ड केवल मुख्य विषयों के लिए परीक्षाओं का आयोजन करेगा जो आगे प्रमोशन के लिए आवश्यक होंगे और उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं।”

16:04 (IST)04 Apr 2020
ये हो जाएंगे बिना एग्जाम के पास

इसके साथ ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने भी कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्रों को बगैर परीक्षा दिए अगली कक्षा में पदोन्नत करने का निर्णय लिया है। कक्षा 9 और 11 के छात्रों को स्कूलों के आंतरिक आकलन के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा।

15:27 (IST)04 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020 LIVE Updates: 29 विषयों के होंगे एग्जाम

बोर्ड ने निर्णय लिया कि वह अपनी कुछ वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं करेगा, जो कोरोनावायरस महामारी और राष्ट्रीय लॉकडाउन द्वारा बाधित हो गई हैं। परीक्षा केवल 29 प्रमुख पत्रों पर आयोजित की जाएगी जो आगे प्रोमेशन के लिए आवश्यक है और शायद उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण हैं।

14:27 (IST)04 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020 LIVE Updates: जल्द जारी किए जाएंगे निर्देश

परीक्षा दोबारा शुरू करने से पहले सभी हितधारकों को लगभग 10 दिन पहले सूचित कर दिया जाएगा। अंकन और मूल्यांकन के लिए निर्देश जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।

14:15 (IST)04 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020 LIVE Updates: बोर्ड ने अपने सर्कुलर में कहा...

“यह देखा गया है कि मौजूदा गणित का पाठ्यक्रम साइंस स्‍ट्रीम की पढ़ाई के साथ तो ठीक है मगर विश्वविद्यालय शिक्षा में कॉमर्स या सोशल साइंस आधारित विषयों के साथ नहीं।”

13:49 (IST)04 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020 LIVE Updates: CBSE का करिकुलम जारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने माध्यमिक और उच्‍चतर माध्यमिक स्कूलों के लिए करिकुलम जारी कर दिया है। बोर्ड ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि कोरोनोवायरस महामारी के चलते स्कूलों को बंद करने के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-21 में हुई अनुदेशात्मक समय की संभावित हानि पर विचार किया जाएगा।

13:31 (IST)04 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020 LIVE Updates: अफवाहों पर विश्वास न करें

अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी हितधारकों को सूचित किया जाता है कि वे केवल बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड की वेबसाइट पर किए गए हैं।

13:09 (IST)04 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020 LIVE Updates: न करें सिलेबस में बदलाव

CBSE ने स्कूलों को सलाह दी है कि वे पाठ्यक्रम में बदलाव न करें ताकि छात्रों के सीखने के स्तर के आकलन पर प्रभाव न पड़े। बोर्ड ने जारी नोटिफिकेशन में कहा, “यह देखा गया है कि पाठ्यक्रम के कोई भी बदलाव छात्र के सीखने के स्तर के मूल्यांकन और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को गंभीरता से प्रभावित कर सकता है। कृपया ध्यान दें कि मूल्यांकन वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए दिए गए पाठ्यक्रम के अनुसार ही किया जाएगा।”

12:48 (IST)04 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020 LIVE Updates: यहां देखें पूरी डिटेल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम से जुड़ी जानकारी पढ़ने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर या इस डायरेक्ट लिंक https://cbse.nic.in/newsite/attach/PRESS%20RELEASE%2001.04.20.pdf पर विजिट कर सकते हैं।

12:29 (IST)04 Apr 2020
बचे हुए 12वीं बोर्ड एग्जाम विषयों की सूची (भारत में)

1. बिजनेस स्टड़ीज2. भूगोल3. हिंदी कोर4. हिंदी इलेक्टिव5. होम साइंस6. सोशलॉजी7. कंप्यूटर साइंस (Old)8. कंप्यूटर साइंस (New)9. इनफॉर्मेशन प्रैक्टिस (old)10. इनफॉर्मेशन प्रैक्टिस (new)11. इनफॉर्मेशन टेक्नॉलोजी12. बायो- टेक्नॉलोजी

12:09 (IST)04 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020 LIVE Updates: 29 सबजेक्ट्स के होंगे एग्जाम

बोर्ड ने निर्णय लिया कि वह अपनी कुछ वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं करेगा, जो कोरोनावायरस महामारी और राष्ट्रीय लॉकडाउन द्वारा बाधित हो गई हैं। परीक्षा केवल 29 प्रमुख पत्रों पर आयोजित की जाएगी जो आगे प्रोमेशन के लिए आवश्यक है और शायद उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण हैं।

11:48 (IST)04 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020 LIVE Updates: 10वीं क्लास के लिए इन सब्जेक्ट्स के होंगे एग्जाम

उत्तर पूर्वी दिल्ली में स्थित स्कूलों को छोड़कर 10वीं की परीक्षा दोबारा आयोजित नहीं की जाएंगी. पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में कक्षा 10वीं की परीक्षाएं हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी, इंग्लिश कम्युनिकेशन, इंग्लिश लैंगवेज एंड लिट्रेचर, साइंस और सोशल साइंस विषयों के लिए आयोजित की जाएंगी।

11:28 (IST)04 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020 LIVE Updates: मई में हो सकते हैं बोर्ड एग्जाम!

एक्सपर्ट्स की माने तो अगर CBSE बोर्ड के बचे बाकी एग्जाम अप्रैल महीने में ही करा लिए जाते हैं तो CBSE Board Exam Resullt 2020 मई में जारी होने की पूरी संभावना है।

11:06 (IST)04 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020 LIVE Updates: न करें सिलेबस में बदलाव

CBSE ने स्कूलों को सलाह दी है कि वे पाठ्यक्रम में बदलाव न करें ताकि छात्रों के सीखने के स्तर के आकलन पर प्रभाव न पड़े। बोर्ड ने जारी नोटिफिकेशन में कहा, “यह देखा गया है कि पाठ्यक्रम के कोई भी बदलाव छात्र के सीखने के स्तर के मूल्यांकन और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को गंभीरता से प्रभावित कर सकता है। कृपया ध्यान दें कि मूल्यांकन वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए दिए गए पाठ्यक्रम के अनुसार ही किया जाएगा।”

10:44 (IST)04 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020 LIVE Updates: ऑफलाइन होंगे टेस्ट

9वीं और 11वीं क्लास के जो स्टूडेंट्स इस बार पास नहीं हो पाएंगे वे स्कूल द्वारा आयोजित किए गए टेस्ट में हिस्सा ले सकेंगे। ये टेस्ट ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में कराए जाएंगे।

10:23 (IST)04 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020: नई अनुसूची तय करना और उसकी घोषणा करना मुश्किल

-CBSEसीबीएसई ने कहा कि बोर्ड के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए नई अनुसूची तय करना और उसकी घोषणा करना मुश्किल है।

10:00 (IST)04 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020 LIVE Updates: इनके नहीं होंगे 10वीं 12वीं के एग्जाम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज घोषणा की है कि दिल्ली के पूर्वोत्तर क्षेत्र से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए सभी परीक्षाएं फिर से आयोजित नहीं की जाएंगी। यह छात्र इसलिए परीक्षा नहीं दे पाए थे क्योंकि परीक्षा के समय दिल्‍ली के एक इलाके में हिंसा भड़क गई थी। हालांकि, देश के बाकी हिस्सों में परीक्षाएं अनुसूची के अनुसार आयोजित की गई थीं।

09:35 (IST)04 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020 LIVE Updates: फिर दिया गया ये निर्देश

सीबीएसई ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को निर्देश दिया है कि वे इन कदमों को अपने-अपने टीचर्स को आज शाम 5 बजे तक और फिर प्रिंसिपल और टीचर्स सभी मिलकर स्कूल के सभी छात्रों को आज रात तक इंफॉर्म कर दें।

09:06 (IST)04 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020 LIVE Updates: नोटिफिकेशन में अपील

सीबीएसई ने अपनी विज्ञप्ति में सभी छात्रों, अध्यापकों और अन्य स्टाफ से अपील की है कि सभी 5 अप्रैल 2020 को रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने घर के दरवाजे के बाहर अथवा बालकनी में खड़े होकर दीया या कैंडल अवश्य जलाएं। बोर्ड ने कहा है कि इस कदम से हम ‘पॉवर ऑफ लाइट’ को समझ पाएंगे और उस उद्देश्य को हाईलाइट कर पाएंगे जिसके लिए पूरा देश एकसाथ लड़ रहा है। हालांकि बोर्ड ने, साथ ही, अपने घरों से बाहर न जाने की भी अपील की है।

08:47 (IST)04 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020 LIVE Updates: यहां से कर सकते हैं डाउनलोड

किड्स के सेल्फ केयर के लिए बोर्ड ने आयुष मंत्रालय द्वारा जारी इम्यूनिटी बढ़ाने के उपायों को भी शेयर किया है जिसे ई-फॉर्मेट में बोर्ड की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

08:28 (IST)04 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020 LIVE Updates: सीबीएसई के नोटिफिकेशन के मुताबिक

आरोग्य सेतु एप सभी छात्रों, स्कूलों के फैकल्टी मेंबर्स और टीचर्स के साथ-साथ इन सभी के फैमिली मेंबर्स के लिए कोविड -19 से लड़ने में सहायक साबित होगा। आरोग्य सेतु एप को आईओएस और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्मों पर लांच किया गया है और जिसे आईओएस एप-स्टोर या प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप्प डाउनलोड के लिए लिंक सीबीएसई के नोटिस में भी दिया गया है।

08:11 (IST)04 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020 LIVE Updates: CBSE का नोटिफिकेशन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कोरोना वायरस कोविड-19 से लड़ने के लिए आरोग्य सेतु एप लांच किये जाने की जानकारी दी है और आयुष मंत्रालय के इम्यूनिटी बढ़ाने के उपायों को भी शेयर किया है। साथ ही, बोर्ड ने सभी छात्रों, फैकल्टी और स्टाफ से प्रधानमंत्री की अपील के अनुरूप 5 अप्रैल को दीया और कैंडल जलाने को कहा है।

07:44 (IST)04 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020 LIVE Updates: भारत में इन विषयों के होंगे एग्जाम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं केवल उन 29 मुख्य विषयों के लिए आयोजित करेगी जो उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए महत्वपूर्ण होते हैं. उन्होंने कहा, 'सीबीएसई को केवल 29 मुख्य विषयों के लिए बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराने की सलाह दी है जो कि प्रोन्नत किए जाने और विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।

07:26 (IST)04 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020 LIVE Updates: विदेश से कॉपी मंगाना कठिन

साथ ही, मौजूदा समय में मूल्यांकन के लिये उत्तर पुस्तिकाओं को भारत मंगाना भी कठिन होगा। इसलिए, बोर्ड ने निर्णय लिया है कि विदेशों में स्थित स्कूलों की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी।'' उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद से 18 मार्च को परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं।

07:05 (IST)04 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020 LIVE Updates: विदेश में नहीं होंगी बोर्ड की परीक्षाएं

कोरोनावायरस महामारी के चलते पैदा हुई स्थिति को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) विदेशों में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की लंबित परीक्षाएं नहीं लेगा। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, ‘‘25 देशों में कई सीबीएसई स्कूल स्थित हैं।

06:48 (IST)04 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020 LIVE Updates: सीबीएसई बोर्ड की तरफ से कहा..

बोर्ड ने कहा, "देशभर में मौजूद सभी इवैल्यूएशन सेंटर में आंसर शीट्स जांचने की प्रक्रिया इन हालातों में जारी नहीं की जा सकती है। हालांकि बोर्ड इवैल्यूएशन का काम शुरू करने से 3-4 दिन पहले नोटिस जारी करके जानकारी देगा।"

06:39 (IST)04 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020 LIVE Updates: जारी करेंगे नए इंस्ट्रक्शन

सीबीएसई के 10वीं क्लास के एग्जाम पूरे हो चुके हैं। 12वीं और पूर्वी दिल्ली के दंगों से प्रभावित स्टूडेंट्स के एग्जाम होने बाकी हैं। इस पर बोर्ड का कहना है कि वे इवैल्यूएशन के बारे में नए इंस्ट्रक्शन जारी करेंगे।

06:22 (IST)04 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020 LIVE Updates: केवल जरूरी सब्जेक्ट्स के एग्जाम

CBSE ने एक हालिया परिपत्र में कहा है कि इन छात्रों के लिए केवल प्रमुख विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह निर्णय सिर्फ एक बार के लिए लिया जा रहा है। बोर्ड ने कहा, “बोर्ड केवल मुख्य विषयों के लिए परीक्षाओं का आयोजन करेगा जो आगे प्रमोशन के लिए आवश्यक होंगे और उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं।”

06:14 (IST)04 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020 LIVE Updates: CBSE का करिकुलम जारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने माध्यमिक और उच्‍चतर माध्यमिक स्कूलों के लिए करिकुलम जारी कर दिया है। बोर्ड ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि कोरोनोवायरस महामारी के चलते स्कूलों को बंद करने के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-21 में हुई अनुदेशात्मक समय की संभावित हानि पर विचार किया जाएगा।

22:19 (IST)03 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020 LIVE Updates: बोर्ड ने अपने सर्कुलर में कहा...

“यह देखा गया है कि मौजूदा गणित का पाठ्यक्रम साइंस स्‍ट्रीम की पढ़ाई के साथ तो ठीक है मगर विश्वविद्यालय शिक्षा में कॉमर्स या सोशल साइंस आधारित विषयों के साथ नहीं।”

22:01 (IST)03 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020 LIVE Updates: वर्ष 2021 में जुड़ सकता है ये नया कोर्स

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए शैक्षणिक वर्ष 2021 से एक वैकल्पिक पाठ्यक्रम के रूप में एक नया विषय ‘Applied Mathematics’ लाने जा रहा है।

21:32 (IST)03 Apr 2020
सीबीएसई को निर्देश, कक्षा 1 से 8वीं तक सभी होंगे प्रमोट

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Ministry of Human Resource Development, HRD) ने CBSE के लिए एक निर्देश जारी किया कि देश में कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी छात्रों को लॉकडाउन के चलते मद्देनजर अगली कक्षा के लिए प्रमोट किया जाए।

21:05 (IST)03 Apr 2020
मई में हो सकते हैं बोर्ड एग्जाम!

एक्सपर्ट्स की माने तो अगर CBSE बोर्ड के बचे बाकी एग्जाम अप्रैल महीने में ही करा लिए जाते हैं तो CBSE Board Exam Resullt 2020 मई में जारी होने की पूरी संभावना है।

20:22 (IST)03 Apr 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exams Date 2020 LIVE Updates: कोरोना वायरस के चलते नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने लिया ये फैसला

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि पहले ही बढ़ा दी है। इसलिए बोर्ड रिजल्ट के बाद एंट्रेस एग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों को ज्यादा परेशान नहीं होगी।