सीबीएसई बोर्ड के 10वीं 12वीं के स्टूडेंट्स असमंजस में है कि एग्जाम होंगे या फिर बिना एग्जाम के ही रिजल्ट जारी किया जाएगा। दरअसल बोर्ड ने तैयारियां तो पूरी कर ली हैं कि एग्जाम 1 जुलाई से कराएं जाएं, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसपर भी विचार किया जा रहा है कि रिजल्ट बिना एग्जाम के ही जारी कर दिया जाए। CBSE बोर्ड ने आज सुप्रीम कोर्ट में कहा कि परीक्षा पर फैसला अभी अंतिम दौर में है और 2 दिन में समय में फैसला ले लिया जाएगा। बोर्ड गुरुवार 25 जून तक परीक्षा आयोजित कराने अथवा इंटर्नल मार्किंग के आधार पर छात्रों को पास कराने पर फैसला सुनाएगा।

सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम 1 जुलाई से शुरू होकर 15 जुलाई तक चलेंगे। बोर्ड ने सेंटर्स की संख्या भी बढ़ाकर 15000 कर दी है। यह संख्या कोरोना वायरस से पहले 3000 थी। इसके अलावा बोर्ड ने यह सुविधा भी दी है कि जो जहां है वहीं पास के सेंटर पर अपना एग्जाम दे सकता है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 12वीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं को रद्द कराने के लिए छात्रों के अभिभावक अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए हैं। पैरेंट्स का मानना है कि इस मुश्किल समय में छात्रों को परीक्षा के लिए भेजना उनकी जान को खतरे में डालने के बराबर है। दाखिल की गई याचिका के मुताबिक, पैरेंट्स चाहते हैं कि 12वीं की शेष बची हुईं परीक्षाएं रद्द हों और छात्रों के परिणाम, आंतरिक मूल्यांकन अंकों के साथ औसत आधार पर तैयार होने चाहिए।

Live Blog

Highlights

    08:37 (IST)24 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है याचिका

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 12वीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं को रद्द कराने के लिए छात्रों के अभिभावक अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए हैं। 12वीं के कुछ छात्रों के अभिभावकों ने COVID-19 महामारी के कारण देश में मौजूदा हालात को देखते हुए परीक्षाओं के आयोजन को छात्रों के लिए खतरा बताया और उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल की है।

    08:02 (IST)24 Jun 2020
    बगैर परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करने की है मांग

    पैरेंट्स का मानना है कि इस मुश्किल समय में छात्रों को परीक्षा के लिए भेजना उनकी जान को खतरे में डालने के बराबर है। दाखिल की गई याचिका के मुताबिक, पैरेंट्स चाहते हैं कि 12वीं की शेष बची हुईं परीक्षाएं रद्द हों और छात्रों के परिणाम, आंतरिक मूल्यांकन अंकों के साथ औसत आधार पर तैयार होने चाहिए।

    07:37 (IST)24 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: जुलाई में तेज होगा कोरोना का हमला

    पैरेंट्स ने कहा है कि बोर्ड जुलाई, 2020 के महीने परीक्षा आयोजित कराना चाहता है जिसमें AIIMS डेटा के अनुसार, कोरोनावायरस महामारी का संक्रमण अपने चरम पर होगा। याचिका में कहा गया है कि इस साल अप्रैल में बोर्ड ने 9वीं और 11वीं क्लास के छात्रों को भी स्कूल के आकलन के आधार पर अगली क्लास में प्रमोट करने का निर्देश दिया था।

    07:14 (IST)24 Jun 2020
    जुलाई से एग्‍जाम से नाखुश हैं अभिभावक

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 12वीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं को रद्द कराने के लिए छात्रों के अभिभावक अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए हैं। 12वीं के कुछ छात्रों के अभिभावकों ने COVID-19 महामारी के कारण देश में मौजूदा हालात को देखते हुए परीक्षाओं के आयोजन को छात्रों के लिए खतरा बताया और उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल की है।

    06:43 (IST)24 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: बोर्ड ने कही ये बात

    सॉलिसिटर जनरल ने जजों की बेंच से कहा कि वे छात्रों और अभिभावकों की चिंता समझते हैं। बैठक अपने अंतिम दौर में है और परीक्षा कराने का लेकर फैसला बहुत जल्‍द लिया जाएगा।

    06:15 (IST)24 Jun 2020
    12वीं की परीक्षाओं पर फैसला आज, रद्द हो सकते हैं एग्‍जाम

    बोर्ड 01 जुलाई से 12वीं की बची हुई परीक्षाएं आयोजित करने के लिए तैयार है जबकि इस फैसला के बढ़ते विरोध के बीच परीक्षा रद्द होने के आसार नज़र आ रहे हैं। बोर्ड आज सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा की डेट को लेकर अपना निर्णय सुनाने वाला है।

    20:08 (IST)23 Jun 2020
    क्‍यों लगाया जा रहा है सिलेबस छोटा करने का अनुमान

    अनुमान लगाया जा रहा है कि सीबीएसई यह सिलेबस ट्रिम करने के लिए चुन सकता है, क्योंकि लॉकडाउन आसान होने के बाद बोर्ड पहले ही नए शैक्षणिक सत्र में आ जाएगा। नए सत्र के अकादमिक कैलेंडर को बनाए रखने और वर्तमान शैक्षणिक सत्र की गतिविधियों के साथ आने के लिए, बोर्ड पाठ्यक्रम को छोटा कर सकता है; लेकिन बोर्ड को अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

    19:32 (IST)23 Jun 2020
    बोर्ड की ओर से नया करिकुलम जारी

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने माध्यमिक और उच्‍चतर माध्यमिक स्कूलों के लिए करिकुलम जारी कर दिया है। बोर्ड ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि कोरोनोवायरस महामारी के चलते स्कूलों को बंद करने के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-21 में हुई अनुदेशात्मक समय की संभावित हानि पर विचार किया जाएगा।

    18:44 (IST)23 Jun 2020
    मोबाइल पर कैसे डाउनलोड करें डेटशीट

    डेटशीट को डाउनलोड करने के लिए दिख रही लिस्‍ट पर राइट क्लिक करें तथा Save as Image पर क्लिक करें। मोबाइल ऐप्‍प पर डेटशीट को टच करके होल्‍ड करें और Save Image का ऑप्‍शन चुनें।

    17:59 (IST)23 Jun 2020
    आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें परीक्षा का कार्यक्रम

    CBSE बोर्ड ने अपनी बची हुई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेट शीट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी थी। छात्र पूरा एग्‍जाम शिड्यूल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं।

    17:09 (IST)23 Jun 2020
    अगले सत्र से ही कम हो सकता है सिलेबस

    यदि CBSE द्वारा यह निर्णय अमल में लाया जाता है, तो इसका मतलब यह होगा कि अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा उन विषयों और टॉपिक्‍स पर छात्रों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा, जिन्हें उन्होंने सेल्‍फ स्‍टडी, असाइनमेंट और प्रोजेक्ट्स के माध्यम से कवर किया है।

    16:31 (IST)23 Jun 2020
    इंटर्नल एग्‍जाम्स में कवर होंगे सेल्‍फ स्‍टडी के टॉपिक

    जारी डॉक्‍यूमेंट में कहा गया है कि बोर्ड परीक्षा में शिक्षक द्वारा पढ़ाए गए विषयों का मूल्यांकन किया जा सकता है, वहीं स्कूल के इंटर्नल एग्‍जॉम्‍स में सेल्‍फ स्‍टडी के टॉपिक्‍स को कवर किया जा सकता है। सीबीएसई छात्र के आंतरिक मूल्यांकन के लिए प्रत्येक विषय में 20 अंक निर्धारित करता है।

    15:50 (IST)23 Jun 2020
    ये टॉपिक्‍स किए जाएंगे सेल्‍फ स्‍टडी द्वारा कवर

    इतिहास में औद्योगिकीकरण; गणित में ट्राएंगल और फ्रस्‍ट्रम का क्षेत्रफल; और विज्ञान में, धातुओं और अधातुओं के भौतिक गुण, और 'टिंडल प्रभाव' उन टॉपिक्‍स और विषयों में से हैं जिनका अगले साल कक्षा 10 के बोर्ड परीक्षा में मूल्यांकन में शामिल नहीं किया जाएगा क्‍योंकि इन्‍हें राष्ट्रीय शैक्षिक परिषद द्वारा "सेल्‍फ स्‍टडी, असाइनमेंट या प्रोजेक्ट" के माध्यम से कवर किया जाएगा।

    15:12 (IST)23 Jun 2020
    12वीं के इन बचे हुए सब्‍जेक्‍ट्स की होनी हैं परीक्षाएं

    (भारत में)1. बिजनेस स्टडीज़, 2. भूगोल, 3. हिंदी कोर, 4. हिंदी इलेक्टिव, 5. होम साइंस, 6. सोशलॉजी, 7. कंप्यूटर साइंस (Old), 8. कंप्यूटर साइंस (New), 9. इनफॉर्मेशन प्रैक्टिस (old), 10. इनफॉर्मेशन प्रैक्टिस (new), 11. इनफॉर्मेशन टेक्नॉलोजी, 12. बायो- टेक्नॉलोजी

    14:29 (IST)23 Jun 2020
    कोरोना संक्रमण के चलते NTA ने लिया है ये फैसला

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि पहले ही बढ़ा दी है। इसलिए बोर्ड रिजल्ट के बाद एंट्रेस एग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों को ज्यादा परेशान नहीं होगी।

    13:42 (IST)23 Jun 2020
    देश के बाहर नहीं होंगी बोर्ड की परीक्षाएं

    कोरोनावायरस महामारी के चलते पैदा हुई स्थिति को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) विदेशों में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की लंबित परीक्षाएं नहीं लेगा। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, ‘‘25 देशों में कई सीबीएसई स्कूल स्थित हैं।

    13:09 (IST)23 Jun 2020
    सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है याचिका

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 12वीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं को रद्द कराने के लिए छात्रों के अभिभावक अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए हैं। 12वीं के कुछ छात्रों के अभिभावकों ने COVID-19 महामारी के कारण देश में मौजूदा हालात को देखते हुए परीक्षाओं के आयोजन को छात्रों के लिए खतरा बताया और उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल की है।

    12:44 (IST)23 Jun 2020
    बगैर परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करने की है मांग

    पैरेंट्स का मानना है कि इस मुश्किल समय में छात्रों को परीक्षा के लिए भेजना उनकी जान को खतरे में डालने के बराबर है। दाखिल की गई याचिका के मुताबिक, पैरेंट्स चाहते हैं कि 12वीं की शेष बची हुईं परीक्षाएं रद्द हों और छात्रों के परिणाम, आंतरिक मूल्यांकन अंकों के साथ औसत आधार पर तैयार होने चाहिए।

    12:01 (IST)23 Jun 2020
    बोर्ड जल्‍द लेने जा रहा है फैसला, सुप्रीम कोर्ट को दी ये जानकारी

    CBSE बोर्ड ने आज सुप्रीम कोर्ट में कहा कि परीक्षा पर फैसला अभी अंतिम दौर में है और 2 दिन में समय में फैसला ले लिया जाएगा। बोर्ड गुरुवार 25 जून तक परीक्षा आयोजित कराने अथवा इंटर्नल मार्किंग के आधार पर छात्रों को पास कराने पर फैसला सुनाएगा।

    11:47 (IST)23 Jun 2020
    जुलाई में तेज होगा कोरोना का हमला

    पैरेंट्स ने कहा है कि बोर्ड जुलाई, 2020 के महीने परीक्षा आयोजित कराना चाहता है जिसमें AIIMS डेटा के अनुसार, कोरोनावायरस महामारी का संक्रमण अपने चरम पर होगा। याचिका में कहा गया है कि इस साल अप्रैल में बोर्ड ने 9वीं और 11वीं क्लास के छात्रों को भी स्कूल के आकलन के आधार पर अगली क्लास में प्रमोट करने का निर्देश दिया था।

    11:22 (IST)23 Jun 2020
    जुलाई से एग्‍जाम से नाखुश हैं अभिभावक

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 12वीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं को रद्द कराने के लिए छात्रों के अभिभावक अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए हैं। 12वीं के कुछ छात्रों के अभिभावकों ने COVID-19 महामारी के कारण देश में मौजूदा हालात को देखते हुए परीक्षाओं के आयोजन को छात्रों के लिए खतरा बताया और उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल की है।

    10:59 (IST)23 Jun 2020
    आज हो सकता है फैसला

    बोर्ड ने अदालत से परीक्षा कराने को लेकर जो समय लिया था उसके बाद आज 23 जून को बोर्ड अपना निर्णय जारी कर सकता है। बोर्ड को यह फैसला लेना है कि परीक्षा का आयोजन 01 जुलाई से किया जाए अथवा इंटर्नल मार्किंग के आधार पर छात्रों को पास कर दिया जाए।

    09:59 (IST)23 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: वेबसाइट पर चेक कर लें सब्‍जेक्‍ट्स की लिस्‍ट

    बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है।

    09:29 (IST)23 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: मोबाइल पर कैसे डाउनलोड करें डेटशीट

    डेटशीट को डाउनलोड करने के लिए दिख रही लिस्‍ट पर राइट क्लिक करें तथा Save as Image पर क्लिक करें। मोबाइल ऐप्‍प पर डेटशीट को टच करके होल्‍ड करें और Save Image का ऑप्‍शन चुनें।

    08:59 (IST)23 Jun 2020
    CBSE बोर्ड ने जारी कर दिया है नया करिकुलम

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने माध्यमिक और उच्‍चतर माध्यमिक स्कूलों के लिए करिकुलम जारी कर दिया है। बोर्ड ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि कोरोनोवायरस महामारी के चलते स्कूलों को बंद करने के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-21 में हुई अनुदेशात्मक समय की संभावित हानि पर विचार किया जाएगा।

    08:31 (IST)23 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: जानिए CBSE के नए चेयरमैन के बारे में

    ओडिशा कैडर के 1990 बैच के IAS अधिकारी मनोज आहूजा पहले लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के विशेष निदेशक के रूप में तैनात थे। उन्होंने CBSE का पदभार संभाला है और उन्‍हें इस समय वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं को पूरा करने की एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, जिन्हें लॉकडाउन के कारण रोक दिया गया था।

    07:59 (IST)23 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: एक दिन की छुट्टी के बाद केमेस्‍ट्री का पेपर

    अगला पेपर नॉर्थ ईस्‍ट दिल्‍ली के लिए केमेस्‍ट्री का होगा। इसका सब्‍जेक्‍ट कोड 043 है तथा परीक्षा की टाइमिंग वही रहेगी। यह एग्‍जाम सोमवार 06 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।

    07:33 (IST)23 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: होम साइंस के पेपर से शुरू होंगी परीक्षाएं

    बोर्ड की परीक्षाएं 01 जुलाई से होमसाइंस के एग्‍जाम के साथ शुरू होंगी। परीक्षा का पूरा शिड्यूल जारी कर दिया गया है। सब्‍जेक्‍ट कोड 064 यानी होम साइंस सब्‍जेक्‍ट की परीक्षा 01 जुलाई को सुबह 10:30 बजे से 01:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

    06:58 (IST)23 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: देश के बाहर नहीं होंगी बोर्ड की परीक्षाएं

    कोरोनावायरस महामारी के चलते पैदा हुई स्थिति को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) विदेशों में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की लंबित परीक्षाएं नहीं लेगा। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, "25 देशों में कई सीबीएसई स्कूल स्थित हैं।"

    06:32 (IST)23 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: पूरी हो चुकी हैं परीक्षा की तैयारियां

    बोर्ड ने परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। बोर्ड का कहना है कि लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद केवल महत्‍वपूर्ण विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी और वे भी बगैर ज्‍यादा समय खर्च किए। 01 जुलाई से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

    06:11 (IST)23 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: कंटेनमेंट ज़ोन में नहीं होंगे एग्‍जाम

    CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं पहले तय किए गए एग्‍जाम सेंटर्स के बजाय छात्रों को अपने स्‍कूल में ही होगी। ऐसे स्‍कूल जो कंटेनमेंट ज़ोन में आते हैं, वहां परीक्षा नहीं आयोजित की जाएगी। कंटेनमेंट ज़ोन में एग्‍जाम सेंटर न बनाने का फैसला गृह मंत्रालय ने लिया है।

    22:20 (IST)22 Jun 2020
    CBSE ने मांगे टीचर्स अवार्ड के लिए आवेदन

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शिक्षक और प्रधानाचार्य पुरस्कार 2019 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह पुरस्कार हर साल 5 सितंबर को प्रदान किए जाते हैं। विजेताओं को एक योग्यता प्रमाणपत्र और 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इच्छुक और पात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर 10 जुलाई या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    21:52 (IST)22 Jun 2020
    बगैर परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करने की है मांग

    पैरेंट्स का मानना है कि इस मुश्किल समय में छात्रों को परीक्षा के लिए भेजना उनकी जान को खतरे में डालने के बराबर है। दाखिल की गई याचिका के मुताबिक, पैरेंट्स चाहते हैं कि 12वीं की शेष बची हुईं परीक्षाएं रद्द हों और छात्रों के परिणाम, आंतरिक मूल्यांकन अंकों के साथ औसत आधार पर तैयार होने चाहिए।

    21:21 (IST)22 Jun 2020
    जुलाई में तेज होगा कोरोना का हमला

    पैरेंट्स ने कहा है कि बोर्ड जुलाई, 2020 के महीने परीक्षा आयोजित कराना चाहता है जिसमें AIIMS डेटा के अनुसार, कोरोनावायरस महामारी का संक्रमण अपने चरम पर होगा। याचिका में कहा गया है कि इस साल अप्रैल में बोर्ड ने 9वीं और 11वीं क्लास के छात्रों को भी स्कूल के आकलन के आधार पर अगली क्लास में प्रमोट करने का निर्देश दिया था।

    20:42 (IST)22 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: जुलाई से एग्‍जाम से नाखुश हैं अभिभावक

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 12वीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं को रद्द कराने के लिए छात्रों के अभिभावक अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए हैं। 12वीं के कुछ छात्रों के अभिभावकों ने COVID-19 महामारी के कारण देश में मौजूदा हालात को देखते हुए परीक्षाओं के आयोजन को छात्रों के लिए खतरा बताया और उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल की है।

    20:12 (IST)22 Jun 2020
    CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: अभी हो सकते हैं और बदलाव

    NCERT के सूत्रों के अनुसार, दस्तावेज के मसौदे पर अभी भी चर्चा चल रही है और इसमें और बदलाव हो सकते हैं।

    19:39 (IST)22 Jun 2020
    अगले सत्र से ही कम हो सकता है सिलेबस

    यदि CBSE द्वारा यह निर्णय अमल में लाया जाता है, तो इसका मतलब यह होगा कि अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा उन विषयों और टॉपिक्‍स पर छात्रों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा, जिन्हें उन्होंने सेल्‍फ स्‍टडी, असाइनमेंट और प्रोजेक्ट्स के माध्यम से कवर किया है।

    18:58 (IST)22 Jun 2020
    इंटर्नल एग्‍जाम्स में कवर होंगे सेल्‍फ स्‍टडी के टॉपिक

    जारी डॉक्‍यूमेंट में कहा गया है कि बोर्ड परीक्षा में शिक्षक द्वारा पढ़ाए गए विषयों का मूल्यांकन किया जा सकता है, वहीं स्कूल के इंटर्नल एग्‍जॉम्‍स में सेल्‍फ स्‍टडी के टॉपिक्‍स को कवर किया जा सकता है। सीबीएसई छात्र के आंतरिक मूल्यांकन के लिए प्रत्येक विषय में 20 अंक निर्धारित करता है।

    18:30 (IST)22 Jun 2020
    ये टॉपिक्‍स किए जाएंगे सेल्‍फ स्‍टडी द्वारा कवर

    इतिहास में औद्योगिकीकरण; गणित में ट्राएंगल और फ्रस्‍ट्रम का क्षेत्रफल; और विज्ञान में, धातुओं और अधातुओं के भौतिक गुण, और 'टिंडल प्रभाव' उन टॉपिक्‍स और विषयों में से हैं जिनका अगले साल कक्षा 10 के बोर्ड परीक्षा में मूल्यांकन में शामिल नहीं किया जाएगा क्‍योंकि इन्‍हें राष्ट्रीय शैक्षिक परिषद द्वारा "सेल्‍फ स्‍टडी, असाइनमेंट या प्रोजेक्ट" के माध्यम से कवर किया जाएगा।

    18:03 (IST)22 Jun 2020
    CBSE के 10वीं के सिलेबस को लेकर NCERT ने की बैठक

    NCERT ने 4 जून को हुई एक बैठक में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से इस साल पाठ्यक्रम में सुधार के उद्देश्य से 10वीं और 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों का विश्लेषण करने को कहा था। इसके बाद NCERT ने कई टॉपिक्‍स को सेल्‍फ स्‍टडी टॉपिक्‍स की लिस्‍ट में डाल दिया है। कई महत्‍वपूर्ण टॉपिक्‍स को सिलेबस से बाहर किया जाएगा।