सीबीएसई बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं एग्जाम कब से कब तक होंगे इसकी तारीख की घोषणा तो कर दी गई है। छात्रों को आज मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल द्वारा सूचना मिली थी कि डेटशीट भी शाम बजे तक जारी कर दी जाएगी लेकिन शाम 5 बजे से कुछ देर पहले मंत्री ने ट्विट कर बताया कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं एग्जाम की डेटशीट आज जारी नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि डेटशीट सोमवार तक जारी कर दी जाएगी। हालांकि, सीबीएसई बोर्ड यह पहले ही बता चुका है कि सभी बचे हुए सब्जेक्ट्स के एग्जाम नहीं होंगे। केवल उन्हीं सब्जेक्ट्स के एग्जाम होंगे जिनकी लिस्ट सीबीएसई ने तैयार की है इस तरह के 29 विषयों की लिस्ट तैयारी की गई है। एग्जाम की पूरी लिस्ट cbse.nic.in पर दी गई है।

CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: check date sheet 

CBSE ने स्कूलों को सलाह दी है कि वे पाठ्यक्रम में बदलाव न करें ताकि छात्रों के सीखने के स्तर के आकलन पर प्रभाव न पड़े। बोर्ड ने जारी नोटिफिकेशन में कहा, “यह देखा गया है कि पाठ्यक्रम के कोई भी बदलाव छात्र के सीखने के स्तर के मूल्यांकन और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को गंभीरता से प्रभावित कर सकता है। कृपया ध्यान दें कि मूल्यांकन वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए दिए गए पाठ्यक्रम के अनुसार ही किया जाएगा।”

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

12:23 (IST)17 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: 10 दिन पहले मिल जाएगी जानकारी

बोर्ड निदेशक ने यह भी कहा कि परीक्षा आयोजित किए जाने से 10 दिन पहले छात्रों को सूचित कर दिया जाएगा ताकि वे अपनी तैयारी कर लें। छात्रों को सुझाव है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर किसी भी नोटिस के लिए नज़र बनाकर रखें।

11:58 (IST)17 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: बोर्ड ने पूरी कर ली है तैयारी

बोर्ड ने परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। बोर्ड का कहना है कि लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद केवल महत्‍वपूर्ण विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी और वे भी बगैर ज्‍यादा समय खर्च किए। उम्‍मीद है कि 1 जुलाई से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

11:44 (IST)17 May 2020
इस सेशन से जुड़ने जा रहा है ये नया सब्‍जेक्‍ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए शैक्षणिक वर्ष 2021 से एक वैकल्पिक पाठ्यक्रम के रूप में एक नया विषय ‘Applied Mathematics’ लाने जा रहा है।

11:21 (IST)17 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: बोर्ड ने अपने सर्कुलर में दी है ये जानकारी

बोर्ड ने जारी सर्कुलर में कहा, “यह देखा गया है कि मौजूदा गणित का पाठ्यक्रम साइंस स्‍ट्रीम की पढ़ाई के साथ तो ठीक है मगर विश्वविद्यालय शिक्षा में कॉमर्स या सोशल साइंस आधारित विषयों के साथ नहीं।”

10:58 (IST)17 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: कोरोना संक्रमण के चलते NTA ने लिया है ये फैसला

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि पहले ही बढ़ा दी है। इसलिए बोर्ड रिजल्ट के बाद एंट्रेस एग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों को ज्यादा परेशान नहीं होगी।

10:23 (IST)17 May 2020
केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी होगी कोई भी सूचना

बोर्ड ने अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सुझाव दिया है कि वे केवल बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड की वेबसाइट पर किए गए हैं। किसी भी अन्‍य स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर छात्र भरोसा न करें।

10:03 (IST)17 May 2020
बोर्ड ने स्‍कूलों को दी है सिलेबस न बदलने की सलाह

CBSE ने स्कूलों को सलाह दी है कि वे पाठ्यक्रम में बदलाव न करें ताकि छात्रों के सीखने के स्तर के आकलन पर प्रभाव न पड़े। बोर्ड ने जारी नोटिफिकेशन में कहा, “यह देखा गया है कि पाठ्यक्रम के कोई भी बदलाव छात्र के सीखने के स्तर के मूल्यांकन और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को गंभीरता से प्रभावित कर सकता है। कृपया ध्यान दें कि मूल्यांकन वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए दिए गए पाठ्यक्रम के अनुसार ही किया जाएगा।”

09:43 (IST)17 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020 LIVE Updates: वेबसाइट पर चेक कर लें सब्‍जेक्‍ट्स की लिस्‍ट

बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है। परीक्षा की तिथियों की घोषणा लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद की जा सकती है।

09:22 (IST)17 May 2020
केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी होगी कोई भी सूचना

बोर्ड ने अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सुझाव दिया है कि वे केवल बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड की वेबसाइट पर किए गए हैं। किसी भी अन्‍य स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर छात्र भरोसा न करें।

09:01 (IST)17 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: सीनियर IAS अधिकारी मनोज आहूजा को दी कमान

सीनियर IAS अधिकारी मनोज आहूजा को पिछले सप्ताह अप्रैल में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव के रूप में नियुक्त किए गए आईएएस अनीता करवाल की जगह नए सीबीएसई अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।

08:41 (IST)17 May 2020
नए सीबीएसई अध्यक्ष के सामने क्या होंगी शुरुआती चुनौतियां?

नए सीबीएसई अध्यक्ष के सामने विशेष रूप से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा, पेपर मूल्यांकन के बाद जल्द से जल्द परिणामों को घोषित करने संबंधी चुनौतियों का सामना करने पड़ेगा। कोरोनावायरस कोविड-19 के कारण कक्षा 10वीं और 12वीं की स्थगित परीक्षाओं के बाद, 29 सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को पूरा करना होगा।

08:20 (IST)17 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: स्कूलों में 30 जून तक पड़ी गर्मी की छुट्टियां

शिक्षा निदेशालय (DoE) के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, 'सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 11 मई से 30 जून तक घोषित किया जाता है। COVID-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए, छात्रों को गर्मियों की छुट्टी के दौरान किसी भी शिक्षण और शिक्षण गतिविधि के लिए स्कूलों में नहीं बुलाया जाएगा।'

08:04 (IST)17 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: शिक्षा मंत्री के हवाले से मिली जानकारी

एनसीईआरटी का वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर, जिसका उल्लेख केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने भी किया था, में कहीं भी इस बात का उल्लेख नहीं है कि किसी भी वर्ग के लिए पाठ्यक्रम कम किया गया है।

07:40 (IST)17 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: 10वीं के इन सब्‍जेक्‍ट्स के होंगे पेपर

उत्तर पूर्वी दिल्ली में स्थित स्कूलों को छोड़कर 10वीं की परीक्षा दोबारा आयोजित नहीं की जाएंगी। पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में कक्षा 10वीं की परीक्षाएं केवल हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी, इंग्लिश कम्युनिकेशन, इंग्लिश लैंगवेज एंड लिट्रेचर, साइंस और सोशल साइंस विषयों के लिए आयोजित की जाएंगी।

07:20 (IST)17 May 2020
भ्रामक खबरें फैलाने वालों के साथ करने जा रहा है ये काम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा, परिणाम को लेकर 'फर्जी खबर' फैलाने की कोशिश करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। इस संबंध में बोड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटि‍स भी जारी की है जिसमें पूरी जानकारी मौजूद है।

06:56 (IST)17 May 2020
IT अधिनियम के तहत बोर्ड करने जा रहा है कार्रवाई

CBSE बोर्ड परीक्षा, मूल्यांकन, पास, मापदंड के बारे में विभिन्न सोशल मीडिया समूहों के माध्यम से फर्जी खबरें फैलाने वालों की जांच कर रही है। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ आईटी अधिनियम के तहत उचित कर्रवाई की जाएगी।

06:41 (IST)17 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: 01 अप्रैल को ही जारी हो गया था सर्कुलर

बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने के संबंध में 01 अप्रैल को ही सर्कुलर जारी कर दिया था जिसमें यह जानकारी दी गई थी की 10वीं के बचे हुए विषयों की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी। बोर्ड निदेशक अनुराग ठाकुर ने मीडिया के सामने यह बात दोबारा दोहराई।

06:22 (IST)17 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: बोर्ड की स्‍कूलों को सलाह

CBSE ने स्कूलों को सलाह दी है कि वे पाठ्यक्रम में बदलाव न करें ताकि छात्रों के सीखने के स्तर के आकलन पर प्रभाव न पड़े। बोर्ड ने जारी नोटिफिकेशन में कहा, “यह देखा गया है कि पाठ्यक्रम के कोई भी बदलाव छात्र के सीखने के स्तर के मूल्यांकन और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को गंभीरता से प्रभावित कर सकता है। कृपया ध्यान दें कि मूल्यांकन वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए दिए गए पाठ्यक्रम के अनुसार ही किया जाएगा।”

06:09 (IST)17 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: क्‍यों लगाया जा रहा है सिलेबस छोटा करने का अनुमान

अनुमान लगाया जा रहा है कि सीबीएसई यह सिलेबस ट्रिम करने के लिए चुन सकता है, क्योंकि लॉकडाउन आसान होने के बाद बोर्ड पहले ही नए शैक्षणिक सत्र में आ जाएगा। नए सत्र के अकादमिक कैलेंडर को बनाए रखने और वर्तमान शैक्षणिक सत्र की गतिविधियों के साथ आने के लिए, बोर्ड पाठ्यक्रम को छोटा कर सकता है; लेकिन बोर्ड को अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

22:31 (IST)16 May 2020
दिल्ली दंगे के कारण स्थगित हुईं थीं 10वीं की परीक्षाएं

कक्षा 10 के लिए, सीबीएसई केवल उन्हीं विषयों की परीक्षा आयोजित करेगा जिनकी परीक्षाएं बोर्ड द्वारा स्थगित की गई थीं। ये परीक्षाएं राजधानी के उत्तरी-पूर्वी दिल्ली जिले में दंगे और कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए की गई थी।

22:31 (IST)16 May 2020
दिल्ली दंगे के कारण स्थगित हुईं थीं 10वीं की परीक्षाएं

कक्षा 10 के लिए, सीबीएसई केवल उन्हीं विषयों की परीक्षा आयोजित करेगा जिनकी परीक्षाएं बोर्ड द्वारा स्थगित की गई थीं। ये परीक्षाएं राजधानी के उत्तरी-पूर्वी दिल्ली जिले में दंगे और कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए की गई थी।

22:31 (IST)16 May 2020
दिल्ली दंगे के कारण स्थगित हुईं थीं 10वीं की परीक्षाएं

कक्षा 10 के लिए, सीबीएसई केवल उन्हीं विषयों की परीक्षा आयोजित करेगा जिनकी परीक्षाएं बोर्ड द्वारा स्थगित की गई थीं। ये परीक्षाएं राजधानी के उत्तरी-पूर्वी दिल्ली जिले में दंगे और कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए की गई थी।

22:15 (IST)16 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020 LIVE Updates: आज नहीं तो कब जारी होगी डेटशीट जानें

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्विट कर बताया कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं एग्जाम की डेटशीट आज जारी नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि डेटशीट सोमवार तक जारी कर दी जाएगी।

21:54 (IST)16 May 2020
MP Board Class 10th, 12th Exam result 2020: बिना परीक्षा प्रमोट होंगे 10वीं के छात्र, 12वीं के एग्जाम जून में

मध्यप्रदेश सरकार ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला किया है। एमपी के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार, 16 मई 2020 को बताया कि राज्य में कोरोनावायरस महामारी के कारण मौजूदा हालातों को देखते हुए 10वीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएंगी। उन्होंने बताया कि, मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेश (MPBSE) 10वीं की मेरिट लिस्ट सालभर में हुईं परीक्षाओं के आधार जारी करेगा जबकि 12वीं बोर्ड एग्जाम अगले माह आयोजित होने की उम्मीद है। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें-

21:16 (IST)16 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020 LIVE Updates: नहीं कराया जाएगा 10वीं, 12वीं के हर सब्‍जेक्‍ट का रीएग्‍ज़ाम

बोर्ड ने निर्णय लिया कि वह अपनी कुछ वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं करेगा, जो कोरोनावायरस महामारी और राष्ट्रीय लॉकडाउन द्वारा बाधित हो गई हैं। परीक्षा केवल 29 प्रमुख पत्रों पर आयोजित की जाएगी जो आगे प्रोमेशन के लिए आवश्यक है और शायद उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण हैं।

20:33 (IST)16 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020 LIVE Updates: यहां 03 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल

उपलब्ध जानकारी के अनुसार, मध्य पूर्व के देशों में और कुवैत में 3 अगस्त, 2020 तक स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इसी तरह, ईरान, जापान, नाइजीरिया आदि स्कूल भी बंद हैं।

19:28 (IST)16 May 2020
किस विभाग के पास है सीबीएसई का पर्यवेक्षण?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का पर्यवेक्षण भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव, स्कूली शिक्षा और साक्षरता द्वारा किया जाता है।

19:12 (IST)16 May 2020
सीनियर IAS अधिकारी मनोज आहूजा को मिली CBSE की कमान

सीनियर IAS अधिकारी मनोज आहूजा को पिछले सप्ताह अप्रैल में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव के रूप में नियुक्त किए गए आईएएस अनीता करवाल की जगह नए सीबीएसई अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।

18:45 (IST)16 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020 LIVE Updates: वेबसाइट पर चेक कर लें सब्‍जेक्‍ट्स की लिस्‍ट

बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है। परीक्षा की तिथियों की घोषणा लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद की जा सकती है।

17:34 (IST)16 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020 LIVE Updates: CBSE बोर्ड द्वारा जारी प्रेस रिलीज़

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम से जुड़ी जानकारी पढ़ने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर या इस डायरेक्ट लिंक https://cbse.nic.in/newsite/attach/PRESS RELEASE 01.04.20.pdf पर विजिट कर सकते हैं।

17:01 (IST)16 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020 LIVE Updates: डेटशीट को लेकर मंत्री ने किया नया ट्विट

एचआरडी मंत्री ने सीबीएसई बोर्ड एग्जाम डेटशीट को लेकर दी ये जानकारी

16:39 (IST)16 May 2020
केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी होगी कोई भी सूचना

बोर्ड ने अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सुझाव दिया है कि वे केवल बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड की वेबसाइट पर किए गए हैं। किसी भी अन्‍य स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर छात्र भरोसा न करें।

16:12 (IST)16 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020 LIVE Updates: नए पाठ्यक्रम में मिल सकता है ‘Applied Mathematics’

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए शैक्षणिक वर्ष 2021 से एक वैकल्पिक पाठ्यक्रम के रूप में एक नया विषय ‘Applied Mathematics’ लाने जा रहा है।

15:47 (IST)16 May 2020
CBSE ने दिया है ऐप्‍प डाउनलोड करने का निर्देश

आरोग्य सेतु एप सभी छात्रों, स्कूलों के फैकल्टी मेंबर्स और टीचर्स के साथ-साथ इन सभी के फैमिली मेंबर्स के लिए कोविड -19 से लड़ने में सहायक साबित होगा। आरोग्य सेतु एप को आईओएस और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्मों पर लांच किया गया है और जिसे आईओएस एप-स्टोर या प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप्प डाउनलोड के लिए लिंक सीबीएसई के नोटिस में भी दिया गया है।

15:23 (IST)16 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020 LIVE Updates: 2 महीने पहले दे दी एग्जाम की सूचना

CBSE बोर्ड एग्जाम 1 जुलाई से शुरू होने हैं, जिसकी जानकारी 2 महीने पहले दे गई है। हालांकि इससे पहले बोर्ड निदेशक कहा था कि परीक्षा आयोजित किए जाने से 10 दिन पहले छात्रों को सूचना दी जाएगी। 

14:54 (IST)16 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020 LIVE Updates: आज जारी होगी 10वीं 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशाीट

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरिया ने सूचना दी है कि, 'सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा 10 वीं और 12 वीं की डेटशीट आज शाम 5 बजे जारी की जाएगी।'

14:32 (IST)16 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: शिक्षा मंत्री के हवाले से मिली जानकारी

एनसीईआरटी का वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर, जिसका उल्लेख केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने भी किया था, में कहीं भी इस बात का उल्लेख नहीं है कि किसी भी वर्ग के लिए पाठ्यक्रम कम किया गया है।

14:16 (IST)16 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: 12वीं के इन बचे हुए सब्‍जेक्‍ट्स की होनी हैं परीक्षाएं

(भारत में)1. बिजनेस स्टडीज़, 2. भूगोल, 3. हिंदी कोर, 4. हिंदी इलेक्टिव, 5. होम साइंस, 6. सोशलॉजी, 7. कंप्यूटर साइंस (Old), 8. कंप्यूटर साइंस (New), 9. इनफॉर्मेशन प्रैक्टिस (old), 10. इनफॉर्मेशन प्रैक्टिस (new), 11. इनफॉर्मेशन टेक्नॉलोजी, 12. बायो- टेक्नॉलोजी

13:59 (IST)16 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: 10वीं के इन सब्‍जेक्‍ट्स की होंगी परीक्षाएं

उत्तर पूर्वी दिल्ली में स्थित स्कूलों को छोड़कर 10वीं की परीक्षा दोबारा आयोजित नहीं की जाएंगी. पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में कक्षा 10वीं की परीक्षाएं हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी, इंग्लिश कम्युनिकेशन, इंग्लिश लैंगवेज एंड लिट्रेचर, साइंस और सोशल साइंस विषयों के लिए आयोजित की जाएंगी।

13:42 (IST)16 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: इस डेट को जारी हो सकते हैं रिजल्‍ट

विशेषज्ञों के अनुसार, यह संभावना है कि सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड के परिणाम 2020 मई के अंत तक घोषित किए जाएंगे, जब अप्रैल के महीने में बोर्ड परीक्षा समाप्त हो जाएगी। लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद यह लग रहा है कि परीक्षा मई में होंगी तथा रिजल्‍ट जून माह तक जारी हो सकेगा।