सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम की तैयारियों में लगे स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ कई चीजों का एग्जाम सेंटर पर पालन करना होगा। कोरोनावायरस की वजह से एग्जाम हॉल में काफी कुछ नया और पहली बार देखने को मिलेगा। इनमें सोशल डिस्टेंशिंग, फेस मास्क, हैंडसैनेटाइजर से लेकर स्कूल में दूसरी जरूरी बातनें शामिल होंगी। लेकिन इससे पहले, सीबीएसई के वे छात्र जो लॉकडाउन के दौरान अपने गृह राज्य चले गए हैं उन्हें स्कूल को अपनी लोकेशन बतानी होगी। स्कूल छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं उन्हीं के होम टाउन में देने के लिए मदद करेगा, जैसा कि बोर्ड ने तय किया है। यह प्रक्रिया कल यानी 1 जून से शुरू होगी।

CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020 Latest Update: Check Here

बता दें कि, सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम 1 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक होने है। इसकी डेटशीट भी जारी कर दी गई है। स्टूडेंट्स को सीबीएसई बोर्ड ने सुविधा दे दी है कि आप जहां भी हैं वहीं के नजदीकी सेंटर पर एग्जाम दे सकते हैं। 10वीं और 12वीं के सभी छात्रों को अपने स्कूल को यह सूचना देनी होगी कि आप किस जनपद में हैं। स्कूल को बताना होगा कि जहां हैं उसी जनपद में परीक्षा देना चाहते हैं, इसके बाद छात्रों को स्कूल से अपने जनपद में परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी। यह प्रक्रिया जून के पहले सप्ताह में शुरू होगी और तभी छात्रों पता चल जाएगा कि छात्र किस स्कूल में परीक्षा दे सकते हैं।

10th, 12th Board Exam Results 2020 Live Update: Check here

Live Blog

11:21 (IST)02 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: वेबसाइट पर चेक कर लें सब्‍जेक्‍ट्स की लिस्‍ट

बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है।

10:54 (IST)02 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: एक दिन की छुट्टी के बाद केमेस्‍ट्री का पेपर

अगला पेपर नॉर्थ ईस्‍ट दिल्‍ली के लिए केमेस्‍ट्री का होगा। इसका सब्‍जेक्‍ट कोड 043 है तथा परीक्षा की टाइमिंग वही रहेगी। यह एग्‍जाम सोमवार 06 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।

10:35 (IST)02 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: टीचर्स घर से कर सकते हैं कॉपियां चेक

मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, केंद्र संचालित स्कूल बोर्ड परीक्षा की कॉपियां टीचर्स को घर पर देने की योजना बना रहा है और इसलिए, राज्य प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता है। टीचर्स वर्क फ्रॉम होम करते हुए कॉपियां चेक करें तो रिजल्‍ट जल्‍द जारी हो सकते हैं।

10:10 (IST)02 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: बोर्ड की स्‍कूलों को सलाह

CBSE ने स्कूलों को सलाह दी है कि वे पाठ्यक्रम में बदलाव न करें ताकि छात्रों के सीखने के स्तर के आकलन पर प्रभाव न पड़े। बोर्ड ने जारी नोटिफिकेशन में कहा, “यह देखा गया है कि पाठ्यक्रम के कोई भी बदलाव छात्र के सीखने के स्तर के मूल्यांकन और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को गंभीरता से प्रभावित कर सकता है। कृपया ध्यान दें कि मूल्यांकन वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए दिए गए पाठ्यक्रम के अनुसार ही किया जाएगा।”

09:45 (IST)02 Jun 2020
साइबर हमलों की तैयारी के लिए यहां से डाउनलोड करें ‘साइबर सिक्‍योरिटी हैंडबुक’

‘साइबर सिक्‍योरिटी हैंडबुक’ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्‍ध है। सभी छात्रों को सुझाव है कि वे वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर विजिट करें तथा हैंडबुक डाउनलोड कर उसकी मदद से खुद को साइबर हमलों के खिलाफ तैयार कर लें।

09:23 (IST)02 Jun 2020
भ्रामक खबरें फैलाने वालों के साथ करने जा रहा है ये काम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा, परिणाम को लेकर 'फर्जी खबर' फैलाने की कोशिश करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। इस संबंध में बोड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटि‍स भी जारी की है जिसमें पूरी जानकारी मौजूद है।

09:04 (IST)02 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: ताकि स्टूडेंट्स को न हो कोई दिक्कत

दूसरी समस्या उन छात्रों की थी जो हजारों किलोमीटर की दूरी तय करके अपने गृह राज्य में चले गए हैं। सभी की समस्या को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने यह फैसला किया है कि जो छात्र जिस जनपद में हैं वे वहीं परीक्षा दे सकते हैं।

08:41 (IST)02 Jun 2020
होम सेंटर पर होंगी 12वीं की शेष परीक्षाएं

सीबीएसई पहले ही घोषणा कर चुका है कि 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं संबंधित स्कूलों में ही होगी। परीक्षा होम सेंटर पर ही होगी, ताकि उन्हें कम यात्रा करनी पड़े। दिल्ली को छोड़कर अन्य केंद्रों पर 10वीं की परीक्षाएं नहीं होंगी। राज्य में 12वीं के 12 विषयों की परीक्षाएं होनी हैं।

08:21 (IST)02 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: हॉस्टल खोलने को तैयार नहीं स्कूल

सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि काफी संख्या में परीक्षार्थी और अभिभावकों ने सूचना दी है कि वे लॉकडाउन के कारण स्कूलों के शहर को छोड़कर गृह जिले में चले आए हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय के छात्र हैं। वहीं, स्कूल प्रबंधन कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए हॉस्टल खोलने को तैयार नहीं हैं।

07:57 (IST)02 Jun 2020
2022 से 12वीं के विद्यार्थियों को भी मिलेगा स्किल विषय चुनने का मौका

सीबीएसई 2022 से 12वीं के छात्रों को भी स्किल विषय चुनने का मौका देने जा रही है। सीबीएसई ने इस सत्र के 11वीं के छात्रों को स्किल विषय रखने का अवसर दिया है, जो छात्र स्किल विषय रखेंगे, उन्हें बोर्ड परीक्षा में किसी एक विषय में फेल होने पर स्किल विषय से रिप्लेस करने का मौका मिलेगा।

07:34 (IST)02 Jun 2020
साइबर हमलों की तैयारी के लिए यहां से डाउनलोड करें ‘साइबर सिक्‍योरिटी हैंडबुक’

‘साइबर सिक्‍योरिटी हैंडबुक’ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्‍ध है। सभी छात्रों को सुझाव है कि वे वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर विजिट करें तथा हैंडबुक डाउनलोड कर उसकी मदद से खुद को साइबर हमलों के खिलाफ तैयार कर लें।

07:14 (IST)02 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: छात्रों की सेफ्टी के लिए उठाए जाएंगे ये कदम

परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले छात्रों के लिए आगे थर्मल चेक-अप अनिवार्य होगा। साथ ही, परीक्षा हॉल में मास्क और सैनिटाइजर की अनुमति होगी।

06:53 (IST)02 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: अपने गृह राज्य में परीक्षा के लिए क्या करना होगा

10वीं और 12वीं के सभी छात्रों को अपने स्कूल को यह सूचना देनी होगी कि आप किस जनपद में हैं। स्कूल को बताना होगा कि जहां हैं उसी जनपद में परीक्षा देना चाहते हैं, इसके बाद छात्रों को स्कूल से अपने जनपद में परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी। यह प्रक्रिया जून के पहले सप्ताह में शुरू होगी और तभी छात्रों पता चल जाएगा कि छात्र किस स्कूल में परीक्षा दे सकते हैं।

06:37 (IST)02 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: 10वीं के छात्र अब केवल इन सब्‍जेक्‍ट्स की करें पढ़ाई

सीबीएसई 10वीं बोर्ड के छात्रों की केवल इन 6 सब्‍जेक्‍ट्स की परीक्षाएं होनी हैं। हिंदी कोर्स-ए, हिंदी कोर्स-बी, इंग्लिश, इंग्लिश लैंग्‍वेज एंड लिट्रेचर, साइंस तथा सोशल साइंस। अन्‍य किसी सब्‍जेक्‍ट के पेपर अब नहीं कराए जाएंगे। रिजल्‍ट भी इन्‍हीं के आधार पर तैयार किया जाएगा।

06:17 (IST)02 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: 12वीं के इन विषयों की होनी हैं परीक्षाएं

(भारत में)1. बिजनेस स्टडीज़, 2. भूगोल, 3. हिंदी कोर, 4. हिंदी इलेक्टिव, 5. होम साइंस, 6. सोशलॉजी, 7. कंप्यूटर साइंस (Old), 8. कंप्यूटर साइंस (New), 9. इनफॉर्मेशन प्रैक्टिस (old), 10. इनफॉर्मेशन प्रैक्टिस (new), 11. इनफॉर्मेशन टेक्नॉलोजी, 12. बायो- टेक्नॉलोजी

22:31 (IST)01 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: इस सेशन से जुड़ने जा रहा है ये नया सब्‍जेक्‍ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए शैक्षणिक वर्ष 2021 से एक वैकल्पिक पाठ्यक्रम के रूप में एक नया विषय ‘Applied Mathematics’ लाने जा रहा है।

22:07 (IST)01 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: CBSE ने दिया है ऐप्‍प डाउनलोड करने का निर्देश

आरोग्य सेतु एप सभी छात्रों, स्कूलों के फैकल्टी मेंबर्स और टीचर्स के साथ-साथ इन सभी के फैमिली मेंबर्स के लिए कोविड -19 से लड़ने में सहायक साबित होगा। आरोग्य सेतु एप को आईओएस और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्मों पर लांच किया गया है और जिसे आईओएस एप-स्टोर या प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप्प डाउनलोड के लिए लिंक सीबीएसई के नोटिस में भी दिया गया है।

21:39 (IST)01 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: 12वीं के इन सब्‍जेक्‍ट्स के होंगे एग्‍जाम

पूर्वी दिल्ली में स्थित स्कूलों में 12वीं क्लास के लिए अंग्रेजी इलेक्टिव - एन, 2. अंग्रेजी इलेक्टिव -सी, इंग्लिश कोर, गणित, इकोनॉमिक्स, बायोलॉजी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, फीजिक्स, अकाउंट्स और केमिस्ट्री की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

21:17 (IST)01 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: 10वीं के छात्र अब केवल इन सब्‍जेक्‍ट्स की करें पढ़ाई

सीबीएसई 10वीं बोर्ड के छात्रों की केवल इन 6 सब्‍जेक्‍ट्स की परीक्षाएं होनी हैं। हिंदी कोर्स-ए, हिंदी कोर्स-बी, इंग्लिश, इंग्लिश लैंग्‍वेज एंड लिट्रेचर, साइंस तथा सोशल साइंस। अन्‍य किसी सब्‍जेक्‍ट के पेपर अब नहीं कराए जाएंगे। रिजल्‍ट भी इन्‍हीं के आधार पर तैयार किया जाएगा।

20:57 (IST)01 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर भी हो चुका है जारी

एचआरडी मिनिस्टर ने वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया है। यह कैलेंडर शिक्षकों को विभिन्न तकनीकी उपकरणों और सोशल मीडिया टूल्स का उपयोग करने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान करता है, जो मज़ेदार, दिलचस्प तरीकों से शिक्षा प्रदान करने के लिए उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग शिक्षार्थी घर बैठे भी कर सकते हैं।

20:33 (IST)01 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: नहीं होगा 10वीं, 12वीं के हर सब्‍जेक्‍ट का रीएग्‍ज़ाम

बोर्ड ने निर्णय लिया कि वह अपनी कुछ वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं करेगा, जो कोरोनावायरस महामारी और राष्ट्रीय लॉकडाउन द्वारा बाधित हो गई हैं। परीक्षा केवल 29 प्रमुख पत्रों पर आयोजित की जाएगी जो आगे प्रोमेशन के लिए आवश्यक है और शायद उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण हैं।

20:10 (IST)01 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: CBSE बोर्ड द्वारा जारी प्रेस रिलीज़

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम से जुड़ी जानकारी पढ़ने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर या इस डायरेक्ट लिंक https://cbse.nic.in/newsite/attach/PRESS RELEASE 01.04.20.pdf पर विजिट कर सकते हैं।

19:44 (IST)01 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: बोर्ड ने स्‍कूलों को दी है सिलेबस न बदलने की सलाह

CBSE ने स्कूलों को सलाह दी है कि वे पाठ्यक्रम में बदलाव न करें ताकि छात्रों के सीखने के स्तर के आकलन पर प्रभाव न पड़े। बोर्ड ने जारी नोटिफिकेशन में कहा, “यह देखा गया है कि पाठ्यक्रम के कोई भी बदलाव छात्र के सीखने के स्तर के मूल्यांकन और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को गंभीरता से प्रभावित कर सकता है। कृपया ध्यान दें कि मूल्यांकन वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए दिए गए पाठ्यक्रम के अनुसार ही किया जाएगा।”

19:18 (IST)01 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: IT अधिनियम के तहत बोर्ड करने जा रहा है कार्रवाई

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा, मूल्यांकन, पास, मापदंड के बारे में विभिन्न सोशल मीडिया समूहों के माध्यम से फर्जी खबरें फैलाने वालों की जांच कर रही है। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ आईटी अधिनियम के तहत उचित कर्रवाई की जाएगी।

18:55 (IST)01 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: भ्रामक खबरें फैलाने वालों के साथ करने जा रहा है ये काम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा, परिणाम को लेकर 'फर्जी खबर' फैलाने की कोशिश करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। इस संबंध में बोड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटि‍स भी जारी की है जिसमें पूरी जानकारी मौजूद है।

18:26 (IST)01 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: LSAT India एग्‍जाम की नई डेट

ऑनलाइन LSAT- भारत का संचालन अब 19 जुलाई से किया जाएगा। LSAT-India को पहले 14 जुलाई, 2020 से आयोजित किया जाना था। ऐसा बोर्ड परीक्षाओं में हुई देरी के कारण किया जा रहा है।

18:03 (IST)01 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: टीचर्स घर से कर सकते हैं कॉपियां चेक

मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, केंद्र संचालित स्कूल बोर्ड परीक्षा की कॉपियां टीचर्स को घर पर देने की योजना बना रहा है और इसलिए, राज्य प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता है। टीचर्स वर्क फ्रॉम होम करते हुए कॉपियां चेक करें तो रिजल्‍ट जल्‍द जारी हो सकते हैं।

17:38 (IST)01 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: सभी बोर्ड को मिले हैं निर्देश

केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने राज्य सरकारों से कहा कि वे अपनी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करें और ऐसा करने में CBSE की सहायता करें। सभी बोर्ड अब एक एक कर जल्‍द परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करना शुरू करेंगे।

17:14 (IST)01 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: बोर्ड ने पूरी कर ली है तैयारी

बोर्ड ने परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। बोर्ड का कहना है कि लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद केवल महत्‍वपूर्ण विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी और वे भी बगैर ज्‍यादा समय खर्च किए। 

16:50 (IST)01 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: 9वीं और 11वीं के छात्र ऐसे होंगे पास

कोरोनावायरस महामारी के चलते पैदा हुई स्थिति को ध्यान में रखते हुए विदेशों में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की लंबित परीक्षाएं नहीं आयोजित की जाएंगी। 9वीं और 11वीं क्लास के स्टूडेंट्स को प्रोजेक्ट्स, टेस्ट, टर्म एग्जाम आदि के आधार पर पास करने के लिए कहा गया है।

16:23 (IST)01 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: जानिए CBSE के नए चेयरमैन के बारे में

ओडिशा कैडर के 1990 बैच के IAS अधिकारी मनोज आहूजा पहले लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के विशेष निदेशक के रूप में तैनात थे। उन्होंने CBSE का पदभार संभाला है और उन्‍हें इस समय वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं को पूरा करने की एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, जिन्हें लॉकडाउन के कारण रोक दिया गया था।

16:00 (IST)01 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: शनिवार को होगा अकाउंटेंसी का एग्‍जाम

चौथी परीक्षा 04 जुलाई को अकाउंटेंसी सब्‍जेक्‍ट की होगी। सब्‍जेक्‍ट कोड 055 यानी अकाउंटेंसी सब्‍जेक्‍ट की परीक्षा भी सुबह की शिफ्ट यानी 10:30 बजे से 1:30 बजे तक ही आयोजित की जाएगी।

15:09 (IST)01 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: एक दिन की छुट्टी के बाद केमेस्‍ट्री का पेपर

अगला पेपर नॉर्थ ईस्‍ट दिल्‍ली के लिए केमेस्‍ट्री का होगा। इसका सब्‍जेक्‍ट कोड 043 है तथा परीक्षा की टाइमिंग वही रहेगी। यह एग्‍जाम सोमवार 06 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।

14:43 (IST)01 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: 02 जुलाई को होगा हिंदी का एग्जाम

02 जुलाई को हिंदी इलेक्टिव का एग्जाम होगा। जिसका कोड 002 है। इसके अलावा हिंदी कोर भी उसी दिन होगा। इसका कोड 302 है। यह एग्जाम भी सुबह 10:30 से दोपहर 01:30 बजे तक होगा।

14:22 (IST)01 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: होम साइंस के पेपर से शुरू होंगी परीक्षाएं

बोर्ड की परीक्षाएं 01 जुलाई से होमसाइंस के एग्‍जाम के साथ शुरू होंगी। आज परीक्षा का पूरा शिड्यूल जारी कर दिया गया है। सब्‍जेक्‍ट कोड 064 यानी होम साइंस सब्‍जेक्‍ट की परीक्षा 01 जुलाई को सुबह 10:30 बजे से 01:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

14:00 (IST)01 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें विषयों की पूरी सूची

बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है। परीक्षा की तिथियों की घोषणा लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद की जा सकती है।

13:40 (IST)01 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: 173 विषयों की परीक्षाओं का मूल्यांकन भी

केंद्रीय मंत्री डॉ निशंक ने बताया था कि 29 विषयों की परीक्षा का होना बाकी है, लेकिन जो 173 विषयों की परीक्षा हो चुकी थी, जिसकी 1.5 करोड़ से भी अधिक उत्तर पुस्तिकाएं हैं। जिनका मूल्याकांन करने के लिए गृह मंत्रालय की ओर से अनुमति मिल गई थी।

13:15 (IST)01 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: मूल्याकांन के दौरान किन बातों का रखा जा रहा है ध्यान

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण, सीबीएसई बोर्ड अब आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए नियमों और दिशा-निर्देशों का एक सेट तैयार कर रहा है. छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए, सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जा रहा है. परीक्षा के दौरान सख्त नियम अपनाएं जाएंगे. छात्रों और शिक्षकों के लिए सभी आवश्यक किटों के साथ परीक्षा केंद्र तैयार किए जाएंगे.

12:53 (IST)01 Jun 2020
किस विभाग के पास है सीबीएसई का पर्यवेक्षण?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का पर्यवेक्षण भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव, स्कूली शिक्षा और साक्षरता द्वारा किया जाता है।

12:20 (IST)01 Jun 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2020 LIVE Updates: CBSE ने दिया है ऐप्‍प डाउनलोड करने का निर्देश

आरोग्य सेतु एप सभी छात्रों, स्कूलों के फैकल्टी मेंबर्स और टीचर्स के साथ-साथ इन सभी के फैमिली मेंबर्स के लिए कोविड -19 से लड़ने में सहायक साबित होगा। आरोग्य सेतु एप को आईओएस और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्मों पर लांच किया गया है और जिसे आईओएस एप-स्टोर या प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप्प डाउनलोड के लिए लिंक सीबीएसई के नोटिस में भी दिया गया है।